scriptCG Crime: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवक के साथ लूट, पुलिस ने आधा सिर मुंडन कर आरोपियों को सिखाया सबक | A youth returning from a birthday party was robbed | Patrika News
भिलाई

CG Crime: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवक के साथ लूट, पुलिस ने आधा सिर मुंडन कर आरोपियों को सिखाया सबक

CG Crime: अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहा था। जामुल एमपीईबी चौक के पास स्कूटर में सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिए। चाकू दिखाकर मारपीट की।

भिलाईApr 11, 2025 / 10:52 am

Love Sonkar

CG Crime: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवक के साथ लूट, पुलिस ने आधा सिर मुंडन कर आरोपियों को सिखाया सबक
CG Crime: जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहे युवक के साथ लूट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को आधा सिर का मुंडन कर सबक सिखाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 500, मोबाइल, आधार कार्ड और घटना में उपयोग स्कूटर को जब्त किया है। आरोपियों में खुर्सीपार केनाल रोड निवासी दिशु जगत (19 वर्ष), जामुल लक्ष्मीपारा निवासी हिमांशु सिंह (20 वर्ष) और जय कुमार साहू उर्फ छोटु उर्फ डीजे (18 वर्ष) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: CG News: बछिया का मनाया जन्मदिन,पूरा परिवार हुआ शामिल, देखें वीडियो

जामुल थाना टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि आरोपियों ने ग्राम अहेरी निवासी अकुलदीप निषाद से लूट की थी। वह 8 अप्रेल की रात करीब 12.30 बजे अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहा था। जामुल एमपीईबी चौक के पास स्कूटर में सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिए। चाकू दिखाकर मारपीट की। उसकी जेब में रखे 500 रुपए नकद, मोबाइल और आधार कार्ड लूट कर भाग गए। मामले में जांच की। तीनों संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की। लूट करना स्वीकार कर लिया।
एटीएम में तोड़फोड़

टीआई ने बताया कि आरोपी दिशु जगत शातिर बदमाश है। पूर्व में नेवई क्षेत्र में एटीएम में तोड़फोड़ किया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। वहीं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने लिए पेट्रोलिंग टीम लगातार घुमती रहेगी। टीआई का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। लगातार कार्रवाई हो रही है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे युवक के साथ लूट, पुलिस ने आधा सिर मुंडन कर आरोपियों को सिखाया सबक

ट्रेंडिंग वीडियो