यह भी पढ़ें:
CG News: बछिया का मनाया जन्मदिन,पूरा परिवार हुआ शामिल, देखें वीडियो जामुल थाना टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि आरोपियों ने ग्राम अहेरी निवासी अकुलदीप निषाद से लूट की थी। वह 8 अप्रेल की रात करीब 12.30 बजे अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी से घर लौट रहा था। जामुल एमपीईबी चौक के पास स्कूटर में सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिए। चाकू दिखाकर
मारपीट की। उसकी जेब में रखे 500 रुपए नकद, मोबाइल और आधार कार्ड लूट कर भाग गए। मामले में जांच की। तीनों संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ की। लूट करना स्वीकार कर लिया।
एटीएम में तोड़फोड़ टीआई ने बताया कि आरोपी दिशु जगत शातिर बदमाश है। पूर्व में नेवई क्षेत्र में एटीएम में तोड़फोड़ किया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। वहीं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने लिए पेट्रोलिंग टीम लगातार घुमती रहेगी। टीआई का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसा जा रहा है। लगातार कार्रवाई हो रही है।