scriptराजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने पति-पत्नी को उड़ाया, सामने आया CCTV फुटेज | Woman dies in car accident in Bharatpur of Rajasthan, husband condition critical | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने पति-पत्नी को उड़ाया, सामने आया CCTV फुटेज

Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

भरतपुरApr 20, 2025 / 12:55 pm

Anil Prajapat

Bharatpur Road Accident
Bharatpur Road Accident: भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के उच्चैन में तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे पति-पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर घायल पति को भरतपुर रेफर किया गया है।
उच्चैन थाना पुलिस के मुताबिक वीरवती और उसका पति चतुर फौजी गुर्जर सुबह करीब 5 बजे बाड़े में भैंस का दूध निकालने के लिए गए थे। दोनो दूध निकालने के बाद वापस घर लौट रहे थे। तभी उच्चैन-बयान बाइपास पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे दोनो बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा ​है कि पति-पत्नी सड़क पर पैदल चल रहे है। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनो को टक्कर मार दी। हैरान कर देने वाली बात ये है कि कार चालक ने रुकना तक मुनासिब नहीं समझा।
Bharatpur Road Accident

सीएचसी पर नहीं मिला डॉक्टर तो भड़के ग्रामीण

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में घायल पति-पत्नी को उच्चैन सीएचसी ले जाया गया। लेकिन, सीएचसी पर डॉक्टर नहीं मिलने पर परिजन और ग्रामीण भड़क गए। गुस्साएं लोगों ने सीएचसी के गेट पर ताला जड़ दिया और विरोध-प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

सिर्फ उसी दिन साथ नहीं गई थी बहन और भाई की हो गई दर्दनाक मौत, इकलौते भाई का शव देखकर रो पड़ी बहन

Bharatpur Road Accident

पुलिस ने की समझाइश

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की। इसके बाद ग्रामीणों ने सीएचसी का ताला खोला। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर हालत चतर फौजी को भरतपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने पति-पत्नी को उड़ाया, सामने आया CCTV फुटेज

ट्रेंडिंग वीडियो