scriptसीएम के सामने आया खननमाफिया का खेल…मांगी रिपोर्ट तो मची हलचल | -हरियाणा से राजस्थान तक अवैध रास्ते का मामला, खननमाफिया ने बनाया है रास्ता | Patrika News
भरतपुर

सीएम के सामने आया खननमाफिया का खेल…मांगी रिपोर्ट तो मची हलचल

-हरियाणा से राजस्थान तक अवैध रास्ते का मामला, खननमाफिया ने बनाया है रास्ता

भरतपुरApr 02, 2025 / 09:30 pm

Meghshyam Parashar

डीग जिले में हरियाणा से राजस्थान तक अवैध खनन सामग्री के आसान परिवहन के लिए बने अवैध रास्ता प्रकरण ने अब दोनों राज्यों के सिस्टम पर सवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि इस मामले पर अभी खननमाफिया गिरोह के दबाव में ना तो हरियाणा प्रशासन ने कोई निर्णय लिया है और ना राजस्थान प्रशासन ने कोई निर्णय लिया है। अब बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीसी में डीग जिला कलक्टर व खनिज विभाग के अधिकारियों से अवैध रास्ते के प्रकरण में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने यह भी कहा कि आखिर अभी तक यह रास्ता क्यों चल रहा है। साथ ही नाराजगी भी व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि एकमात्र राजस्थान पत्रिका ने 24 अप्रेल के अंक में खननमाफिया ने राजस्थान-हरियाणा के बीच बना दी छह किमी की सडक़ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। मुख्यमंत्री शर्मा ने वीसी में डीग जिले के पहाड़ी में अवैध खनन की रोकथाम के विषय पर बात करते हुए कहा कि यह अवैध अभी तक चालूू है। आखिर इस रास्ते की जांच कर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। इस पर खनिज विभाग के अधिकारी ने मामले से पल्ला झाड़ते हुए अवगत कराते हुए कहा कि यह रास्ता हरियाणा में आता है। मुख्यमंत्री ने प्रकरण की जांच कर जल्द रिपोर्ट भेजने व कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह था मामला

राजस्थान के खननमाफिया की ओर से हरियाणा में सांठगांठ कर अवैध खनन वसामग्री को क्रशर प्लांटों तक पहुंचाने के लिए आसान रास्ता नहीं था। चूंकि हरियाणा से सटे गांव नांगल व छपरा में राजस्थान सरकार ने लीजें दी हुई हैं। ऐसे में दोनों राज्यों के बीच आसान रास्ता बनाने के लिए छह किमी का अवैध रास्ता हरियाणा सीमा में बना दिया गया। जहां से दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से आसानी से अवैध खनन का परिवहन हो रहा है। 27 नवंबर 2024 को डीएफओ के आदेश पर वन विभाग ने रास्ता भी बंद करा दिया, लेकिन सरपंच व चकबंदी अधिकारी ने रात में रास्ता से खुलवा दिया। खननमाफिया के लिए छह किमी लंबी 33 फीट चौड़ी सडक़ बनवाई गई है। एक किमी के एरिया में पहाड़ को नुकसान पहुंचाया है। करीब 1500 से अधिक पेड़ों को काटा गया है।
अधिकारी जानते हैं, लेकिन साधी चुप्पी

हकीकत यह है कि अवैध रास्ते की इस प्रकरण की जानकारी डीग जिले के जनप्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय व जिला प्रशासन के संबंधित हरेक अधिकारी के पास रास्ता निर्माण शुरू होने से ही थी, लेकिन रसूख के दबाव व खननमाफिया के साथ सांठगांठ के कारण शुरू से ही चुप्पी साधी जाती रही। यही कारण है कि अब तक यह रास्ता अवैध खनन सामग्री के परिवहन की सुगम राह बना हुआ है। साथ ही राज्य सरकार को राजस्व की चपत लगाई जा रही है। इतना ही नहीं हरियाणा प्रशासन से भी खननमाफिया गिरोह की सांठगांठ उजागर हो चुकी है। क्योंकि 25 मार्च को खुद हरियाणा के अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण किया था, लेकिन खननमाफिया गिरोह के दबाव में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई।
पहाड़ी में अवैध खनन को लेकर हरियाणा और राजस्थान में रास्ते को लेकर मुख्यमंत्री ने मौके पर जाकर जांच करने को कहा है। प्रकरण को लेकर खनिज विभाग के अधिकारी से मामले की जानकारी ली तो उनका कहना है कि रास्ता हरियाणा सीमा में है। जांच के लिए मैं खुद मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति को देखकर आऊंगा।
उत्सव कौशल, जिला कलक्टर डीग

Hindi News / Bharatpur / सीएम के सामने आया खननमाफिया का खेल…मांगी रिपोर्ट तो मची हलचल

ट्रेंडिंग वीडियो