भांजी की शादी में शामिल होने जा रहा था
पुलिस के अनुसार भोपाल के बैरागढ़ का रहने वाले अरुण इवनाती का बेटा संजय इवनाती (29) और उनकी पत्नी पार्वती बाई कार से भोपाल से छिंदवाड़ा के लिए गुरुवार को सुबह निकले थे। छिंदवाड़ा में संजय की भांजी का विवाह शुक्रवार को था। छिंदवाड़ा जाते समय दोपहर में तवा नदी राजडोह घाट के पास पहुंचने के बाद संजय ने मां से नदी में नहाने की इच्छा जताई। उसने मां से कार में ही बैठे रहने कहा था। संजय नहाने के लिए नदी पर चला गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो मां उसने देखने नीचे उतरी।
मां की आंखों के सामने डूबा बेटा
कार से उतरकर जैसे ही मां नदी के नजदीक पहुंची तो देखा कि बेटा डूब रहा है। उसने मदद के लिए गुहार लगाई। एक दो लोग घाट पर पहुंचे भी, लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था। इस वजह से संजय को डूबने से नहीं बचा सके। मां के सामने ही बेटे ने दम तोड़ दिया। संजय के पिता अरुण इवनाती आर्मी से रिटायर होने के बाद गृह विभाग भोपाल में चालक के पद पर कार्यरत हैं। संजय उनका इकलौता बेटा था और उनकी एक बेटी है जो कि पुणे में इंजीनियरिंग कर रही है।