scriptशादी के लिए नंदनी ने रखी जिद, आनन-फानन में ‘सरपंच जी’ को करना पड़ा काम | Nandini said that if the roads and drains are not constructed, she will not marry | Patrika News
बेतुल

शादी के लिए नंदनी ने रखी जिद, आनन-फानन में ‘सरपंच जी’ को करना पड़ा काम

MP News: लगभग छह माह पूर्व जब नंदिनी ने उन्हें समस्या बताई और फिर मोहल्ले में जाकर देखा तो वास्तव में बहुत बुरे हालात थे, यह सब देखकर मन विचलित सा हो गया।

बेतुलApr 21, 2025 / 05:46 pm

Astha Awasthi

Nandini

Nandini

MP News: एमपी में बैतूल जिले के छोटे से गांव झिटुढाना निवासी अनीता नर्रे ने शौचालय के लिए ससुराल छोड़ दिया था। बाद में उसके घर में शौचालय का निर्माण किया गया और यहां मामला राष्ट्रीय स्तर पर काफी सुर्खियों में रहा। फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा भी बनी।
अब जिले के ही आमला जनपद के ग्राम पंचायत जंबाड़ा की नंदनी ने मोहल्ले में सडक़, नाली नहीं होने पर एक जिद ठान ली। नंदनी का कहना था कि जब तक उसके मोहल्ले से गंदगी दूर नहीं हो जाती और सडक़, नाली का निर्माण नहीं होता वह शादी नहीं करेगी।

शादी से किया इनकार

इस दौरान आठनेर, सारनी, बैतूल सहित अन्य जगह से शादी के रिश्ते भी आए, लेकिन नंदिनी ने मना कर दिया। मोहल्ले में सडक़ का निर्माण हो गया। गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था हो गई। हालात बदल गए फिर नंदिनी शादी के लिए तैयार हो गई। नंदिनी के लिए हिवरखेड़ी से सोनू का रिश्ता आया। उसने इसे स्वीकार कर लिया। नंदिनी का कुछ दिन पहले ही तिलक हो चुका है और अब 12 मई 2025 को शादी होने वाली है।


नंदिनी ने बताई थी समस्या

ग्राम पंचायत जंबाड़ा के सरपंच रामचंद्र देशमुख ने बताया कि लगभग छह माह पूर्व जब नंदिनी ने उन्हें समस्या बताई और फिर मोहल्ले में जाकर देखा तो वास्तव में बहुत बुरे हालात थे, यह सब देखकर मन विचलित सा हो गया। नंदिंनी की जिद के आगे उन्हें भी मोहल्ले में कार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
सरपंच देशमुख ने बताया घरों से निकलने वाले गंदा पानी के लिए घर के पास ही चैंबर बनाया। चैंबर को पाइप के सहारे जोड़कऱ गंदा पानी मोहल्ले के बाहर निकाला। सीमेंट रोड का निर्माण किया। मोहल्ले में नल जल योजना के तहत नल भी लगाए गए। अब मोहल्ले की पूरी हालात बदल गई है।
ये भी पढ़ें: रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

शादी के लिए मेहमान आने पर लगता था बुरा

ग्राम जंबाड़ी निवासी नंदिनी पिता दिलीप मोर्रे (22) ने बताया हम लोग ढीमर समाज से हैं। हमारे मोहल्ले में अधिकांश लोग मछलियों का काम करते हैं। इससे नालियां नहीं होने से गंदा पानी घर के सामने थमा रहता था। मोहल्ले में गंदगी रहती थी। मोहल्ले में सड़क नहीं थी। ऐसे में जब मेहमान उसे देखने घर आते थे तो बहुत बुरा लगता था।
इसलिए मन में सोचा कि जब तक मोहल्ले से गंदगी नहीं हट जाती। सडक़ व नाली का निर्माण नहीं हो जाता तब तक शादी नहीं करूंगी। नंदिनी ने यह गांव के सरपंच को बताई। नंदिनी कक्षा आठवी तक पढ़ी है। उसकी पांच बहन और एक भाई है। सबसे छोटी नंदिनी है। उसके पिता दिलीप मोर्रे मछली का काम करते हैं।

Hindi News / Betul / शादी के लिए नंदनी ने रखी जिद, आनन-फानन में ‘सरपंच जी’ को करना पड़ा काम

ट्रेंडिंग वीडियो