scriptएमपी में बनेगा नया रेलवे स्टेशन और 7700 करोड़ की बिजली यूनिट, 10 हजार को रोजगार | New railway station and power unit worth Rs 7700 crore to be built in sarni industrial city of betul mp | Patrika News
बेतुल

एमपी में बनेगा नया रेलवे स्टेशन और 7700 करोड़ की बिजली यूनिट, 10 हजार को रोजगार

New railway station: आदिवासी बाहुल्य जिले में पलायन को रोकने के लिए बड़े काम होने वाले है। यहां में 2-3 साल के अंदर नया रेलवे स्टेशन, 660 मेगावॉट का बिजली यूनिट और सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा।

बेतुलApr 14, 2025 / 09:18 am

Akash Dewani

New railway station: एमपी के बैतूल के औद्योगिक नगरी सारनी में फिर एक बार पहले जैसी रौनक लौटने वाली है। यह क्षेत्र में लगने वाली दो बिजली यूनिट, सीमेंट फैक्ट्री और नए रेलवे स्टेशन के माध्यम से हो सकेगा। इतना ही नहीं कोयले की दो नई खदानें भी खोली जाएगी जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। लगातार बिजली यूनिट और कोयला खदानों के बंद होने से सारनी वीरान जैसा हो गया है। रिटायरमेंट के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही लोगों ने भारी संख्या में यहां से पलायन कर लिया है। सारनी में सरकारी आवास भी खंडहर हो गए हैं।

7700 करोड़ की लागत से बनेगा बिजली यूनिट

आमला सारनी के विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बताया कि सारनी में 7700 करोड़ रुपए की लागत से 660 मेगावॉट की एक यूनिट का निर्माण किया जाएगा। इस तरह दो यूनिट बनेगी। सीमेंट फैक्ट्री और रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा। दो नई कोयला खदानें भी शुरू की जाएगी। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे सारनी में फिर एक बार रौनक लौट आएगी। सारनी में 660 मेगावॉट की दो यूनिट, सीमेंट का प्लांट और दो कोयला खदान खुलने से लगभग 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़े – खुश खबरी, एमपी के महू से नई दिल्ली के लिए शुरू हुई सुपर फास्ट ट्रेन, सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी

टेंडर प्रक्रिया हो गई

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एसएन सिंह ने कहा कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में 12 नंबर की 660 मेगावॉट यूनिट के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए बनाई गई एक कमेटी की भी तीन-चार बैठकें हुई है। आने वाले समय में भी बैठक होना है, जिसमें फाइनल हो जाएगा। वहीं दूसरी यूनिट के लिए डीपीआर तैयार की गई है।

एक यूनिट का पास हुआ ठेका

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में बनने वाली 660 मेगावाट की दो यूनिट में से एक यूनिट का ठेका हो चुका है। भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) को यह ठेका मिला है। यूनिट निर्माण के लिए एक कमेटी भी बनाई गई, इसकी दो-तीन बैठक भी हो चुकी है। वहीं दूसरी यूनिट का भी डीपीआर तैयार किया गया है। यूनिट निर्माण की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। यूनिट के निर्माण में तीन से चार वर्ष का समय लगेगा।
यह भी पढ़े – एमपी में हिंदी तो, तमिलनाडु में तमिल में कारोबार कर सकेंगी पैक्स, अमित शाह बोले- बदलेंगें लोगों का जीवन

37 एकड़ में लगेगी सीमेंट फैक्ट्री

अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट सारनी में फैक्ट्री लगाएगी। अडानी समूह द्वारा सारनी में सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण 37 एकड़ में किया जाएगा। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा कंपनी को जमीन उपलब्ध करा दी गई है। फैक्टरी का निर्माण आगामी दो-तीन वर्ष में हो जाएगा। हर वर्ष 20 लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया जाएगा। उत्त्पादन के साथ ही सीमेंट का ट्रांसपोर्ट होगा। मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के मुख्य अभियंता वीके कैथवार ने बताया सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण होना है। अनुबंध के अनुसार लगभग 2200 टन प्रति दिन मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड सीमेंट कंपनी को फ्लाइ एस उपलब्ध कराएगी।

125 करोड़ का बनाएगा नया स्टेशन

सारनी में सीमेंट फैक्ट्री बनने के बाद 6000 मीट्रिक टन प्रतिदिन सीमेंट निकलेगा। साथ ही 32000 टन कोयला खदानों से निकाला जाएगा। इसके साथ ही पूरे एक साल में 15 रैक कोयला जलाने के लिए आइल लगेगा। ट्रेनों का संचालन अधिक करना पड़ेगा। सारनी और घोड़ाडोंगरी के बीच 16 किलोमीटर रेल लाइन है। इसके बीचो-बीच 8 किलोमीटर दूरी पर एक रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर एक में लाइन होगी और दो लूप लाइन बनाई जाएगी। यह लूप लाइन स्टेशन के दोनों और होगी। पूरे 125 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट तैयार किया है। यह प्रोजेक्ट एनटीपीसीएल और मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग को सौंप दिया है। लगभग दो वर्ष में स्टेशन का काम पूरा होगा। स्टेशन बनने के बाद से आने-जाने में कुल 18 ट्रेन का संचालन होगा।

Hindi News / Betul / एमपी में बनेगा नया रेलवे स्टेशन और 7700 करोड़ की बिजली यूनिट, 10 हजार को रोजगार

ट्रेंडिंग वीडियो