scriptदिन के 300 रुपए कमाने वाले को आयकर विभाग ने भेजा करोड़ों का नोटिस, देखते ही पत्नी… | MP news IT Department sent ₹314 cr notice to man earning 300 rupees per day wife got fever | Patrika News
बेतुल

दिन के 300 रुपए कमाने वाले को आयकर विभाग ने भेजा करोड़ों का नोटिस, देखते ही पत्नी…

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई तहसील में दिहाड़ी मजूदरी करने वाले मजदूर को आयकर विभाग ने 314 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया।

बेतुलApr 08, 2025 / 03:09 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल की मुलताई तहसील से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चंद्रशेखर कोहाड़ नाम के एक शख्स को इनकम टैक्स ने 314 करोड़ रुपए का नोटिस भेज दिया है। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। एक हफ्ते से प्रशासन के अधिकारी नोटिस लेकर घूमते रहे, लेकिन युवक की कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद चंद्रशेखर कोहाड़ जाकर मुलताई में मिल गया। अधिकारियों ने उसके बार में पता किया तो वह मजदूर निकला।
दरअसल, चंद्रशेखर कोहाड़ नागपुर का रहने वाला है। वह मुलताई तहसील में किराए के मकान में रहता है। आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।

बैंक प्रबंधन पर है शक


जब पूरे मामले की परत खुली तो पता चला कि उसने 4 साल पहले श्रीनाथ मंगलम बैंक में चालू खाता खुलवाया था। जब वह नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध का काम करता था तो रोजाना 200 से 300 रुपए की बचत करके बैंक में जमा कर देता था। जिसके बाद बैंक एजेंट ने चंद्रशेखर से उसका फोन नंबर भी लिया था, लेकिन उसने फोन नंबर से बैंक खाते को लिंक नहीं किया। तो उसे खाते का कहां इस्तेमाल हो रहा। कहां नहीं इसकी जानकारी नहीं मिली।
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की ओर से आए नोटिस में चंद्रशेखर के खाते से लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है। इधर, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले चंद्रशेखर का कहना है कि उसने कभी एक लाख रुपए अपने खाते में नहीं देखें। इतनी बड़ी खबर सुनकर वह सकते में आ गया। जिसके बाद इलाज कराने के लिए नागपुर गया हुआ था।
बता दें कि, चंद्रशेखर को महाराष्ट्र आयकर विभाग की ओर से नोटिस आया है।

Hindi News / Betul / दिन के 300 रुपए कमाने वाले को आयकर विभाग ने भेजा करोड़ों का नोटिस, देखते ही पत्नी…

ट्रेंडिंग वीडियो