जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेन्द्रसिंह ने कोयला मंत्री से संसद में जानकारी चाही। इस पर कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने जवाब में बताया कि परमाणु ऊर्जा विभाग ने राजस्थान के बालोतरा जिले के कुछ हिस्से में कठोर चट्टानी इलाके में 1 लाख 11 हजार 845 टन दुर्लभ मृदा तत्व ऑक्साइड(आरईओ) की खोज की है। राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के तहत इस पर कार्य हो रहा है।सामरिक और महत्वपूर्ण खनिजों की क्षमता को लेकर अभी राज्य में 35 परियोजनाएं और 195 अन्वेषण का कार्य चल रहा है।
चीन की दुर्लभ धातु पर मॉनोपोली है। भारत चीन से 700 टन के करीब आयात हर साल कर रहा है। इसके अलावा हांगकांग, जापान, अमेरिका, इंग्लैण्ड, स्वीडन, सिंगापुर, स्वीडन मंगोलिया से कम मात्रा में आयात कर रहा है। भारत का कुल आयात 1185 टन है।