scriptBarmer News: बाड़मेर की पहाड़ियों में ग्रामीण को दिखा मानव कंकाल, इलाके में फैल गई सनसनी | Human skeleton found in the hills of Barmer, could not be identified | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: बाड़मेर की पहाड़ियों में ग्रामीण को दिखा मानव कंकाल, इलाके में फैल गई सनसनी

बाड़मेर के लूणु गांव की पहाड़ियों में मिला था मानव कंकाल, करीब 15 दिन पुराना, नहीं हो पाई पहचान

बाड़मेरApr 03, 2025 / 09:28 pm

Rakesh Mishra

human skeleton in barmer
राजस्थान के बाड़मेर के गांव लूणु में गुरुवार को मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कंकाल कई दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने इसे लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। कंकाल को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस कंकाल की शिनाख्त करने में जुटी है।
बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में लूणु खुर्द गांव निवासी गणपत सिंह गाएं चराने खेत गया था। इस बीच कुछ गाएं पहाड़ों की तरफ चली गईं। गणपत जब गायों को लेने पहाड़ी की तरफ गया तो उसे बदबू आई। जब उसने जाकर देखा तो एक मानव कंकाल पड़ा दिखाई दिया।

नहीं हो पाई शिनाख्त

इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि को सूचना दी। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार शव को जानवरों ने नोंच लिया था। बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम दान चारण ने बताया कि कंकाल को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। कंकाल 15 दिन से ज्यादा पुराना लग रहा है। कंकाल की डीएनए जांच करवाई जाएगी। फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है।

Hindi News / Barmer / Barmer News: बाड़मेर की पहाड़ियों में ग्रामीण को दिखा मानव कंकाल, इलाके में फैल गई सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो