विरोध प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। हाथों में तख्तियां और नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद खत्म करो के नारे लगाए। इस दौरान माहौल पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा पाकिस्तानी आतंकियों की कायरतापूर्ण हरकत अब बर्दाश्त के बाहर है। देश को अब निर्णायक कदम उठाना होगा। प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया को दिखा देना होगा कि भारत आतंक के खिलाफ अब और नरमी नहीं बरतेगा।
पूरा देश पीएम मोदी के साथ, कहा आतंकवाद का हो अंत
अमित भारद्वाज ने दो टूक कहा कि जब तक पाकिस्तान का नामोनिशान मिट नहीं जाता, आंदोलन थमेगा नहीं। उन्होंने कहा अब शांति नहीं, निर्णायक जवाब चाहिए। जिला अध्यक्ष राजकुमार राजपूत ने साफ कहा हमने कई युद्ध देखे, कई बार बातचीत की, लेकिन अब एक ही विकल्प बचा है पाकिस्तान का खात्मा। यही जनाजे का मकसद था, ताकि सरकार तक आवाज पहुंचे। व्यापारी नेता संजय गोयल ने कहा पूरा देश मोदी जी के साथ है। हमें सिर्फ आतंकवाद का अंत चाहिए।
जनाजे यात्रा में ये लोग रहे शामिल
इस प्रतीकात्मक जनाजे यात्रा में अमित भारद्वाज, अभय मेहरोत्रा, संजीव औतार अग्रवाल, रचित अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, संजय गोयल, सुधीर गोयल, रजत अग्रवाल, रितेश शर्मा, सरदार नवनीत पाटा, कन्हैया राजपूत, मोहन राजपूत, तैय्यब राजपूत, दीनदयाल राजपूत, अमित मिश्रा, आरपी मिश्रा, पन्नू सक्सेना, विकास वर्मा, हरेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, हरगोविंद शर्मा, अमित गुप्ता, इमरान खान, शानू काजमी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।