सर्वदलीय बैठक में मोदी सरकार ने माना- पहलगाम में सुरक्षा में हुई चूक, राहुल बोले- हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर गुरुवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में मोदी सरकार ने माना कि पहलगाम में सुरक्षा में चूक हुई है।
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में खत्म हो गई। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम दलों के नेता शामिल हुए। यह बैठक करीब दो घंटे चली। बैठक में सरकार ने माना कि पहलगाम में सुरक्षा में चूक हुई है।
सर्वदलीय बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। सभी नेताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताईं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक के बाद कहा कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने हमले के बारे में जानकारी दी।
राहुल ने सुरक्षा में चूक होने पर पूछा सवाल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक में पूछा कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई? जिस समय पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया उस समय वहां सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे।
हम सरकार के साथ हैं-खरगे
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में बहुत से निर्दोष लोगों की जान गई है। हम सभी ने मिलकर कहा है कि देशहित में सरकार जो भी एक्शन लेगी हम सब एक हैं और हम उन्हें सपोर्ट करेंगे। वहां जो हादसा हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं। हमें देश को पैगाम देना है कि हम सब एक हैं।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Congress president Mallikarjun Kharge says, "Defence Minister Rajnath Singh chaired the meeting, Union Home Minister Amit Shah was also there. All parties condemned the… pic.twitter.com/NnVPZxRBAI
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में पीएम मोदी का रहना जरूरी है, क्योंकि पीएम द्वारा लिया गया फैसला अंतिम होता है। तीन स्तरीय सुरक्षा के बाद भी सुरक्षा में चूक कैसे हुई? यह सुरक्षा चूक है और सरकार ने आतंकी हमले के जवाब में तुरंत कार्रवाई नहीं की।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Congress president Mallikarjun Kharge says, "It is very important for PM Modi to be present in such an important meeting because the decision taken by PM Modi is final… How did the… pic.twitter.com/NemPBdzXDN
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा यह बहुत दुखद घटना है। पिछले कई सालों से कश्मीर में लोग शांति से अपना व्यापार कर रहे थे, टूरिस्ट आ रहे थे, गतिविधियां चल रही थी और सब बहुत अच्छा हो रहा था। सभी राजनैतिक दलों ने अपने-अपने विचारों को रखा और एक बात सामने आई कि देश को एकजुट होकर और एक आवाज में बोलना चाहिए। सभी पार्टियों ने कहा है कि वे सरकार के साथ हैं।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "Everyone condemned the #PahalgamTerroristAttack. The opposition has given full support to the government to take any action." pic.twitter.com/VOM80eiSuo
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सभी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है।
‘केंद्र सरकार कार्रवाई कर सकती है’
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकी समूहों को पनाह देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकेबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है।
उन्होंने कहा कि बैसरन मैदान में सीआरपीएफ को तैनात क्यों नहीं किया गया? त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा। जिस तरह से आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की, मैं उसकी निंदा करता हूं। केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।