scriptPahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद उबल रहा राजस्थान, कोटा-सीकर-झालावाड़ में बंद का ऐलान | Pahalgam Terrorist Attack bandh in Kota-Sikar-Jhalawar | Patrika News
जयपुर

Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद उबल रहा राजस्थान, कोटा-सीकर-झालावाड़ में बंद का ऐलान

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लेकर राजस्थान सहित देशभर की आम जनता में गुस्सा नजर आ रहा है।

जयपुरApr 24, 2025 / 10:06 pm

Kamlesh Sharma

Pahalgam Terrorist Attack
जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को लेकर राजस्थान सहित देशभर की आम जनता में गुस्सा नजर आ रहा है। प्रदेश में गुरुवार को कई सामाजिक संगठनों और संस्थानों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। वहीं पहलगाम टेटर अटैक के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान के कोटा, झालावाड़ और सीकर में बंद का ऐलान किया गया है।
कोटा में आवश्यक सेवाएं अस्पताल और दवा की दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर के आह्वान पर शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने स्वैच्छिक बंद का ऐलान कर दिया है। सभी निजी विद्यालय बंद रहेंगे, परीक्षाएं यथावत होंगी। परीक्षा को बंद से मुक्त रखा गया है। पेट्रोल पम्प दो घंटे बंद रहेंगे। गैस एजेन्सियां भी बंद रहेंगी। भामाशाहमंडी में भी आधे दिन कारोबार बंद रखा जाएगा। ऑटो भी नहीं चलेंगे।

पुलिस प्रशासन भी अलर्ट

विहिप व अन्य संगठनों ने बंद को सफल बनाने के लिए अलग-अलग टोलियां गठित की है जो सुबह से घूमकर बंद को सफल बनाएंगी। उधर बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर सोसाइटी कोटा के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि जहां परीक्षा नहीं है, वह सभी निजी विद्यालय बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

ये आपकी सरकार का फेलियर है… जयपुर के नीरज उधवानी की अंतिम विदाई में केंद्रीय मंत्री के सामने फूटा महिला का गुस्सा

पेट्रोल पम्प सुबह 10 से 12 बजे बंद रहेंगे

कोटा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूमीत सिंह बेदी ने बताया कि बंद के समर्थन में शहर के सभी पेट्रोल पम्प सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रखे जाएंगे। कोटा डिस्ट्रीब्यूटर एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने बताया कि शहर के सभी गैस शोरूम और गोदाम समर्थन में पूर्ण बंद रहेंगे। डिलीवरी सेवाएं (सिलेंडर वितरण) सामान्य रूप से संचालित होंगी, ताकि जनता को असुविधा नहीं हो।

झालावाड़ बंद

वहीं झालावाड़ शहर में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री संदीप क्षोत्रिय ने बताया कि झालावाड़ शहर सुबह 12 बजे तक स्वैच्छिक रूप से बंद रहेगा। आक्रोश रैली राधारमण मैदान से सुबह 10 बजे शुरू होकर बड़े बाजार, सीमेंट रोड, मंगलपुरा, मूर्ति चौराहा होते हुए बस स्टैंड पहुंचेगी, जहां पुतला जलाकर हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धाजंलि दी जाएगी। आक्रोश रैली में शहर के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। शुक्रवार को जिले के सुनेल, पनवाड़, अकलेरा कस्बे भी बंद रहेंगे।

26 अप्रेल को झुंझुनूं बंद

पर्यटकों की हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज ने चूणा चौक पार्क में एक बैठक कर 26 अप्रेल को झुंझुनूं बंद का आह्वान किया है। इस अवसर पर अनेक संगठनों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पहलगाम की घटना अत्यंत शर्मनाक है। इस घटना को लेकर सम्पूर्ण देश क्रोधित है। बैठक में सर्वसहमति से शुक्रवार सुबह 11 बजे गाड़िया टाउन हाल में एक और बैठक करने का निर्णय किया है।

पहलगाम हमले के विरोध में लक्ष्मणगढ़ रहेगा बंद

आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद रहेगा। हमले के विरोध में भगवा रक्षा वाहिनी सहित अन्य संगठनों ने लक्ष्मणगढ़ बंद का आह्वान किया है। भगवा रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष जयशंकर पुजारी एवं महामंत्री अमित जोशी ने बताया कि तेजा सेना, सब्जी मंडी एवं परशुराम जन्मोत्सव समिति सहित अन्य संगठनों ने बंद को समर्थन देने की घोषणा की है। तेजा सेना के अध्यक्ष राकेश भोजासर व अरुण चौधरी ने सभी नगरवासियों से लक्ष्मणगढ़ बंद में शामिल होकर बंद को शांतिपूर्ण सफल बनाने की अपील की है।

Hindi News / Jaipur / Pahalgam Attack: आतंकी हमले के बाद उबल रहा राजस्थान, कोटा-सीकर-झालावाड़ में बंद का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो