scriptनगर निगम: जेई के घर कर रहे चौका-बर्तन, ले रहे सड़क ड्यूटी का वेतन, नगर आयुक्त ने की ये कार्रवाई | Patrika News
बरेली

नगर निगम: जेई के घर कर रहे चौका-बर्तन, ले रहे सड़क ड्यूटी का वेतन, नगर आयुक्त ने की ये कार्रवाई

नगर निगम के निर्माण विभाग के जिन कर्मचारियों को सड़कों पर होना चाहिए, वे अवर अभियंता के आवासों में चूल्हा-चौका और बर्तन साफ कर रहे हैं। एक बेलदार दो साल से नगर निगम में और विभागों में झांका ही नहीं, वह सरकारी बेलदार घरेलू नौकर का काम करता रहा। सरकार से उनके खाते में मोटी तनख्वाह मिलती रही। जेई के आवास पर लजीज पकवान बनाता रहा। परतें खुली तो सभी बेलदारों से पूछताछ शुरू हो गई। ये वो बेलदार है जिन्हें 35 से 50 हजार रपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।

बरेलीApr 25, 2025 / 08:53 am

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम के निर्माण विभाग के जिन कर्मचारियों को सड़कों पर होना चाहिए, वे अवर अभियंता के आवासों में चूल्हा-चौका और बर्तन साफ कर रहे हैं। एक बेलदार दो साल से नगर निगम में और विभागों में झांका ही नहीं, वह सरकारी बेलदार घरेलू नौकर का काम करता रहा। सरकार से उनके खाते में मोटी तनख्वाह मिलती रही।
जेई के आवास पर लजीज पकवान बनाता रहा। परतें खुली तो सभी बेलदारों से पूछताछ शुरू हो गई। ये वो बेलदार है जिन्हें 35 से 50 हजार रपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।


नगर निगम में सरकारी बंगलों में बेलदार, माली और चौकीदार तैनात हैं।

ताजा मामला पकड़ में आया है। नगर निगम अधिकारियों तक सूचना आई थी कि एक जेई को जो बेलदार सोनू निर्माण कार्य के लिए मिला है वो कभी विभाग के कार्य में नहीं आया। दो साल से बेलदार कहा है इस तक की सूचना किसी को नहीं थी। बेलदार हर माह वेतन लेता रहा। मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो हकीकत अपने आप सामने आ गई। जमीनी काम के लिए तैनात सरकारी कर्मचारी घरेलू नौकर का काम कर रहे हैं। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने इसकी जांच मुख्य अभियंता को दी। गुरुवार को सभी बेलदारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

सुर्खियों में फिर नगर निगम के जेई, हो रही पूछताछ


नगर निगम की एक जेई को सोनू नाम बेलदार मिला है। जो उनके घर पर तैनात है। बेलदार सोनू ने बताया कि जेई के आवास पर ही काफी समय से तैनात हैं। वहां चौका बर्तन करते हैं। हमको नहीं मालूम क्या मामला है अधिकारियों ने पूछताछ के लिए बुलाया है।

वर्जन

बेलदारों से काम नहीं लिया जा रहा है। उन्हें अपने घरों में रखकर काम लिया जाता है। एक मामला आया है इसकी रिपोर्ट मांगी है।
संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त

Hindi News / Bareilly / नगर निगम: जेई के घर कर रहे चौका-बर्तन, ले रहे सड़क ड्यूटी का वेतन, नगर आयुक्त ने की ये कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो