scriptअपराध पर शिकंजा: फतेहगंज पश्चिमी के 6 बदमाशों की बी-क्लास हिस्ट्रीशीट खुली | Clampdown on crime: B-class history sheet of 6 miscreants of Fatehganj West opened | Patrika News
बरेली

अपराध पर शिकंजा: फतेहगंज पश्चिमी के 6 बदमाशों की बी-क्लास हिस्ट्रीशीट खुली

जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने कड़ा रुख अपनाते हुए फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के 6 अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली है। बी क्लास में खोली गई हिस्ट्रीशीट में रंगदारी, चोरी, डकैती, अवैध शराब निष्कर्षण समेत स्मैक तस्करी करने वाले आरोपी शामिल हैं।

बरेलीApr 25, 2025 / 01:50 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने कड़ा रुख अपनाते हुए फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के 6 अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली है। बी क्लास में खोली गई हिस्ट्रीशीट में रंगदारी, चोरी, डकैती, अवैध शराब निष्कर्षण समेत स्मैक तस्करी करने वाले आरोपी शामिल हैं। इन सभी बदमाशों पर गंभीर धाराओं में कई-कई मुकदमे दर्ज हैं।

इससे पहले भी खोली गई 42 की हिस्ट्रीशीट

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उनकी पूरी आपराधिक गतिविधियों का रिकॉर्ड खंगाला गया। जिन अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई, वे विभिन्न अपराधों में शामिल रहे हैं, जैसे कूटरचित दस्तावेज तैयार करना, अवैध शस्त्र निर्माण, रंगदारी व हत्या प्रयास, चोरी, नकबजनी और डकैती। इससे पहले भी एक आतंकी समेत 31 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। उसके बाद दूसरी बार में 11 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। अब 6 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली है।

इन बदमाशों की खोली हिस्ट्रीशीट, इतने मुकदमे दर्ज

फतेहगंज पश्चिमी के अंसारी मोहल्ला निवासी शकील पुत्र नन्हें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों की तस्करी में 2 मुकदमे, अंसारी मोहल्ला निवासी जाकिर उर्फ रूहानी पुत्र मोहम्मद शफी पर नशीले पदार्थों की तस्करी में 6 मुकदमे, अंसारी मोहल्ला निवासी अनवार पुत्र नत्थू पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मुकदमे दर्ज हैं। फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी राजू शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा पर रंगदारी एवं चोरी से जुड़े 4 मुकदमे दर्ज हैं। फतेहगंज पश्चिमी के पिपरिया मुस्तकीम निवासी संजीव उर्फ गुड्डू पुत्र नरेशपाल सिंह पर लूट और डकैती से जुड़े कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं, और फतेहगंज पश्चिमी के बल्लिया फरीदापुर निवासी संजीव कुमार पुत्र कढ़ेराम शर्मा पर मादक पदार्थों की तस्करी में 2 मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News / Bareilly / अपराध पर शिकंजा: फतेहगंज पश्चिमी के 6 बदमाशों की बी-क्लास हिस्ट्रीशीट खुली

ट्रेंडिंग वीडियो