रैंकिंग में भमौरा दूसरे और शाही तीसरे नंबर पर
इस रैंकिंग में थाना शीशगढ़ सबसे टॉप पर रहा। यहां के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपये कैश इनाम दिया गया। दूसरा नंबर रहा भमौरा थाने का जहां के इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा को 25 सौ रुपये और ट्रॉफी मिली। वहीं तीसरे पायदान पर शाही थाना रहा, जिसके थानाध्यक्ष अमित कुमार को 15 सौ रुपये का इनाम मिला। वहीं कोतवाली और बहेड़ी थानों के प्रभारियों को भी अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सराहा गया। इसके अलावा रैंकिंग में सबसे नीचे लुढ़कने वाले तीन थाना प्रभारियों को एसएसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली, अगली बार सुधार नहीं किया तो विभागीय कार्रवाई तय है।
एसपी नॉर्थ और सीओ बहेड़ी को भी मिला सम्मान
एसएसपी अनुराग आर्य की यह मासिक रिव्यू व्यवस्था हर महीने थानों के कामकाज की नब्ज टटोलती है। इस बार रिव्यू में 25 से ज्यादा पैमानों पर कामकाज परखी गई। शिकायतों के निस्तारण से लेकर अपराधियों की धरपकड़, मोबाइल और वाहन बरामदगी, साइबर क्राइम की कार्रवाई, कोर्ट से जुड़े आदेशों का पालन, साफ-सफाई, सीसीटीवी कैमरे, और थाना परिसर की स्थिति देखी गई। वहीं उत्तरी क्षेत्र ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया, जिसके लिए एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बहेड़ी सर्किल के सीओ अरुण कुमार सिंह को भी फर्स्ट रैंक पर पहुंचने के लिए सम्मान मिला।