शराब के नशे में हुई कहासुनी, फिर कर दी हत्या
फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर कस्सावान निवासी इलियास उर्फ भूरा फरीदपुर बड़ी सब्जी मंडी में मुर्गे का मांस बेचता था। पुलिस के अनुसार इसी मंडी में जाहिद उर्फ मल्ली भैंस का मांस बेचता है। दोनों दोस्त थे। गुरुवार रात नौ बजे दोनों सब्जी मंडी में एकांत जगह बैठकर शराब पीने लगे। नशा हावी हुआ तो किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि जाहिद ने चाकू से इलियास की गर्दन पर हमला कर दिया। इलियास लहूलुहान होकर वहीं गिर गया।
जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके कुछ देर बाद इलियास की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की व दो लड़के हैं। तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था।
एसपी दक्षिणी का बयान
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि इलियास और जाहिद के बीच शराब पीकर विवाद हुआ था। इसी दौरान जाहिद ने इलियास को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।