script‘एक्‍टर विजय की इफ्तार पार्टी में जुआरी और शराबी!’ मौलाना ने जारी किया फतवा | Patrika News
बरेली

‘एक्‍टर विजय की इफ्तार पार्टी में जुआरी और शराबी!’ मौलाना ने जारी किया फतवा

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तमिल एक्टर और तमिलग वेट्री कझगम (टीवीके) पार्टी के अध्यक्ष विजय के खिलाफ फतवा जारी किया है।

बरेलीApr 18, 2025 / 07:39 am

Aman Pandey

Thalapathy-Vijay-Iftar-Controversy

Thalapathy-Vijay-Iftar-Controversy

मौलाना रजवी बरेलवी ने विजय पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी फिल्मों में मुसलमानों को गलत तरीके से दिखाया है। उन्होंने यह भी कहा कि विजय ने अपनी इफ्तार पार्टी में जुआ खेलने वालों और शराब पीने वालों को बुलाया। विजय की इफ्तार पार्टी में जुआरी आए।

फिल्मों में मुसलमानों को बदनाम करने का आरोप

मौलाना रजवी बरेलवी ने कहा, ‘विजय ने एक राजनीतिक पार्टी बनाई है और मुसलमानों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखे हैं। लेकिन, उन्होंने अपनी फिल्मों में मुसलमानों को निगेटिव तरीके से पेश किया है। उन्होंने उन्हें आतंकवाद फैलाने वाले लोगों के रूप में दिखाया है। उनकी इफ्तार पार्टी में जुआरी और शराब पीने वाले लोग आए थे। इन सब बातों से तमिलनाडु के सुन्नी मुसलमान उनसे नाराज हैं। उन्होंने मुझसे फतवा मांगा। इसलिए, मैंने फतवा जारी किया है। इसमें मैंने कहा है कि मुसलमानों को विजय का साथ नहीं देना चाहिए।

Hindi News / Bareilly / ‘एक्‍टर विजय की इफ्तार पार्टी में जुआरी और शराबी!’ मौलाना ने जारी किया फतवा

ट्रेंडिंग वीडियो