scriptमोहम्मद शोएब बने डिप्टी एसपी, ADG और IG ने प्रतीक चिह्न पहनाकर दी बधाई | Patrika News
बरेली

मोहम्मद शोएब बने डिप्टी एसपी, ADG और IG ने प्रतीक चिह्न पहनाकर दी बधाई

पुलिस विभाग में वर्षों की ईमानदार और अनुशासित सेवा देने वाले मोहम्मद शोएब को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जोनल कार्यालय में तैनात निरीक्षक (गोपनीय) मोहम्मद शोएब को पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) के पद पर पदोन्नति दी गई है। इस अवसर पर ADG रमित शर्मा और IG डॉ. राकेश सिंह ने उन्हें प्रतीक चिह्न और रैंक बैज पहनाकर औपचारिक रूप से शुभकामनाएं दीं।

बरेलीApr 26, 2025 / 09:23 am

Avanish Pandey

बरेली। पुलिस विभाग में वर्षों की ईमानदार और अनुशासित सेवा देने वाले मोहम्मद शोएब को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जोनल कार्यालय में तैनात निरीक्षक (गोपनीय) मोहम्मद शोएब को पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) के पद पर पदोन्नति दी गई है।
इस अवसर पर ADG रमित शर्मा और IG डॉ. राकेश सिंह ने उन्हें प्रतीक चिह्न और रैंक बैज पहनाकर औपचारिक रूप से शुभकामनाएं दीं।

30 साल की सेवा, अब नई भूमिका

मोहम्मद शोएब ने वर्ष 1988 में उप निरीक्षक (गोपनीय) के रूप में पुलिस विभाग में करियर की शुरुआत की थी। उनके अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें अप्रैल 2018 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई थी। अब उनकी सेवा को सम्मानित करते हुए उन्हें पुलिस उपाधीक्षक (CO – गोपनीय) का पद सौंपा गया है।

सम्मान समारोह में रहे कई अधिकारी मौजूद

बरेली जोनल कार्यालय में आयोजित इस सम्मान समारोह में स्टाफ ऑफिसर धर्मेन्द्र कुमार राय, जोन कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, तथा सभी शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। सभी ने शोएब को बधाई दी और आगे की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

‘हर पक्षी को दाना-पानी’ मुहिम में भी दिखाई संवेदनशीलता

समारोह के साथ ही ADG रमित शर्मा और IG डॉ. राकेश सिंह ने गर्मी के मौसम में पक्षियों की सुरक्षा और जीवन रक्षा के उद्देश्य से ‘हर पक्षी को दाना-पानी’ अभियान की शुरुआत भी की। उन्होंने जोनल कार्यालय परिसर में पक्षियों के लिए दाना और पानी के पात्र रखवाए और आम जनता से अपील की कि वे भी अपने घरों में इसी प्रकार की व्यवस्था करें।

Hindi News / Bareilly / मोहम्मद शोएब बने डिप्टी एसपी, ADG और IG ने प्रतीक चिह्न पहनाकर दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो