scriptदोस्तों के बुलाने पर गया था कादिर, जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी | Patrika News
बरेली

दोस्तों के बुलाने पर गया था कादिर, जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां के जंगल में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहनपुर दर्जियों वाली मस्जिद निवासी 22 वर्षीय कादिर पुत्र कौसर अली के रूप में हुई है। शव के पास बाइक और जहरीली दवा की शीशी भी पड़ी मिली। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

बरेलीApr 26, 2025 / 02:37 pm

Avanish Pandey

बरेली। कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां के जंगल में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मोहनपुर दर्जियों वाली मस्जिद निवासी 22 वर्षीय कादिर पुत्र कौसर अली के रूप में हुई है।
शव के पास बाइक और जहरीली दवा की शीशी भी पड़ी मिली। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम कुछ दोस्त कादिर को घर से बुलाकर ले गए थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल के चकरोड पर शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव के पास खड़ी बाइक और पड़ी जहरीली शीशी ने घटना को संदिग्ध बना दिया है।

मौके पर पहुंचे सीओ और फॉरेंसिक टीम

सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव, कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन भारी भीड़ के चलते खास सफलता नहीं मिल सकी।

शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए साक्ष्य एकत्र किए हैं। साथ ही कादिर के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। पुलिस ने कादिर के दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि कादिर की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / दोस्तों के बुलाने पर गया था कादिर, जंगल में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

ट्रेंडिंग वीडियो