सुभाषनगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी बेटी की शादी भोजीपुरा के राधेश्याम पुत्र हुलासीराम के साथ तय की थी। टीका और लगन के दौरान पीड़ित ने लड़के वालों को नकदी समेत करीब 12 लाख को सामान दिया था। गुरुवार को बारात पहुंची लेकिन वहां दूल्हे के पिता ने 1 लाख और सोने की अंगूठी की मांग की। इसको पूरा न करने पर दूल्हा पक्ष ने मारपीट शुरु कर दी।
12 लाख लेने के बाद भी मांगे 1 लाख और सोने की अंगूठी
पीड़ित ने बताया कि टीका के समय 5 लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी, चेन और कपड़े दिए गए थे। इसके अलावा लगन पर एक बाइक, 51 हजार नकद और घरेलू सामान समेत करीब 4.21 लाख रुपये का खर्च किया गया था। बारात 24 अप्रैल को धूमधाम से आई थी, लेकिन दरवाजे की रस्म पर हुलासी राम ने एक लाख रुपये नकद और सोने की अंगूठी की और मांग कर दी। जब लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो दूल्हे के घर वाले आग बबूला हो गए। गाली-गलौज शुरू हुई और फिर जमकर मारपीट होने लगी।
बदायूं रोड पर एक शादी हॉल की घटना
शादी बदायूं रोड के एक शादी हॉल में आई थी, हंगामे में लड़की के चचेरे भाई सुनील को चोटें आईं। दुल्हन माया की हालत बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। वहीं प्रियंका पत्नी ब्रजेश कुमार को भी पीटकर घायल कर दिया गया। बारातियों ने यहां खूब हंगामा मचाया और अश्लील हरकतें भी कीं। पीड़ित परिवार ने सुभाषनगर थाने में तहरीर देकर दूल्हा और उसके पिता समेत बारातियों पर दहेज मांगने, मारपीट और अश्लीलता फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।