पीड़ित किसान ने इस प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी से की है, वहीं रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। डीएम तक मामला पहुंचने के बाद अब कार्रवाई की उम्मीद जगी है।
तालाब के पट्टे के नाम पर वसूले पैसे, नहीं मिला पट्टा
गांव सोरहा निवासी किसान जगदीश ने बताया कि जून 2024 में ग्राम सभा की भूमि पर स्थित तालाबों के पट्टे किए जा रहे थे। इसी सिलसिले में उसने गांव के तत्कालीन लेखपाल को 52,000 रुपये पट्टा दिलाने के एवज में दिए। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी न तो पट्टा बना और न ही पैसे लौटाए गए।
रिश्वत का वीडियो हुआ वायरल
इसी दौरान किसी ने लेखपाल को रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे लेखपाल की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। जगदीश ने कई बार लेखपाल से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया।
परेशान किसान ने की डीएम से शिकायत
थक-हारकर पीड़ित किसान जगदीश ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है और लेखपाल पर धोखाधड़ी व भ्रष्टाचार के तहत कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मीडिया द्वारा संपर्क करने की कोशिश पर लेखपाल ने फोन रिसीव नहीं किया।
एसडीएम बोले शिकायत मिलने पर जांच कर होगी कार्रवाई
नवाबगंज के उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने बताया, “अब तक हमारे पास इस मामले में कोई भी आधिकारिक प्रार्थना पत्र नहीं आया है। वैसे भी लेखपाल को पट्टा आवंटित करने का कोई अधिकार नहीं है। यदि शिकायत मिलती है और जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”