डेढ़ सेंटीमीटर कम मिली बिटुमिन की मोटाई
बिटुमिन की मोटाई मानक 5 सेमी के बजाय केवल 3.50 सेमी पाई गई। इस्तेमाल की गई बिटुमिन की मात्रा कम थी।निर्माण स्थल पर गुणवत्ता पूरी तरह फेल पाई गई। मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी और सहायक अभियंता शिरीष कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को असंतोषजनक करार दिया।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, नहीं सुधरी फर्म
गौरतलब है कि नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने 1 मार्च 2025 को ही इस फर्म पर अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन और कार्य में देरी को लेकर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था। उसके बाद भी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ।नगर निगम की सख्ती:
घटिया निर्माण पर फर्म पर जुर्मानाभुगतान पर अस्थायी रोक
बार-बार लापरवाही पर ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया
सभी निर्माण कार्यों की मानक के अनुसार जांच अनिवार्य