सीओ और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मारा घर में छापा
इज्जतनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि बन्नूवाल नगर स्थित बालाजी अस्पताल के पास एक मकान में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। महिलाओं द्वारा छत से आने-जाने वालों को अश्लील इशारे किए जा रहे थे, जिससे स्थानीय महिलाएं और बालिकाएं असहज हो रही थीं। इस पर सीओ तृतीय अजय कुमार के नेतृत्व में इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस टीम ने दबिश दी। छापे के दौरान दो कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले।32 हजार नकद, 28 कंडोम और दवाएं बरामद
छापेमारी में पुलिस को बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली, जिसमें 32,720 रुपये नकद, 11 स्मार्टफोन, 2 कीपैड फोन, 28 कंडोम, मैनफोर्स गोलियां, लिपस्टिक, बिंदी, हेयरबैंड, फेस क्रीम, मेकअप किट, चिक शैम्पू, फेस पैक, डिटोल, वी वॉश, क्यूआर कोड स्कैनर आदि शामिल हैं। सभी सामान को साक्ष्य के तौर पर सील कर लिया गया है। कार्रवाई की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।महिला के नाम पर किराए पर लिया गया मकान
पूछताछ में गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि यह मकान उर्मिला नाम की महिला के नाम पर किराए पर लिया गया था। उर्मिला ही ग्राहकों को बुलाने और सौदे तय करने का काम करती थी। भुगतान नकद और ऑनलाइन माध्यम से लिया जाता था। पुलिस ने सभी 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैश्यावृत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।इज्जतनगर पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अभिषेक पटेल पुत्र बुद्ध सिंह – निवासी: सिसिया, थाना भुताअफलाक पुत्र नवी अहमद – निवासी: हबीबउल्लाह खां जनूबी, बीसलपुर, पीलीभीत
वैभव गोयल पुत्र विजय कुमार गोयल सीए – निवासी: स्टेशन रोड, सिविल लाइंस, बरेली
अमर सिंह पुत्र नत्यूलाल – निवासी: शांति बिहार, सुभाषनगर
बुद्धसेन पुत्र रामलाल – निवासी: कमऊआ, हाफिजगंज
ताविश पुत्र मोहम्मद राशिद – निवासी: ग्यासपुर, बीसलपुर, पीलीभीत
अखलाक पुत्र मुन्ने अंसारी – निवासी: महेशपुर अटरिया, सीबीगंज
अजय सागर पुत्र धनीराम
ब्यूटी विश्वास पत्नी दुलाल विश्वास – निवासी: सितारगंज, उधम सिंह नगर
सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह – निवासी: संजयनगर, बारादरी
उर्मिला पत्नी चुन्नीलाल – निवासी: ढकिया, हाफिजगंज (मुख्य आरोपी)
मलीना मिस्त्री पत्नी विकास मिस्त्री – निवासी: सितारगंज, उधम सिंह नगर
निशा पत्नी अनस खान – निवासी: सुभाषनगर