गौ-रक्षकों का आरोप, जानबूझकर लगाई आग
आंवला में डलावघर के कूड़े में आग लगाकर एक गोवंश को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया, जिससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही से यह घटना हुई है। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों ने बिना जांच किए ही कूड़े में आग लगा दी, या फिर किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। वीडियो वायरल होने के बाद गौ-रक्षकों ने आंवला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लोगों में आक्रोश, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है। कई सामाजिक संगठनों और गौ-रक्षकों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।