scriptजमानत पर छूटे हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल | Both the accused who murdered a history sheeter who was out on bail were arrested and sent to jail by the police | Patrika News
बरेली

जमानत पर छूटे हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बिथरी चैनपुर क्षेत्र में गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर की फरसे से काटकर हत्या करने वाले दोनों आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

बरेलीMar 18, 2025 / 05:58 pm

Avanish Pandey

बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में गुरुवार को हिस्ट्रीशीटर की फरसे से काटकर हत्या करने वाले दोनों आरापियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने 12 साल पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से बांका और नल का हत्था बरामद किय गया है।

12 साल पुरानी रंजिश, नल का हत्था मारकर की थी हत्या

12 साल पहले बिथरी चैनपुर के मगनापुर निवासी चौकीदार पन्नालाल की पत्नी को गांव निवासी धर्मवीर अपने साथ ले गया था। इसके बाद विवाद होने पर धर्मवीर, उसके पिता जमुना प्रसाद व भाई ने पन्नालाल की हत्या कर दी थी। इस मामले में धर्मवीर आदि आरोपी जेल भेज दिए गए थे। बाद में पन्नालाल की पत्नी वापस अपने घर आ गई थी। पन्नालाल के सगे भाई ख्यालीराम के साथ रहने लगी। लगभग एक साल बाद ख्यालीराम का चाचा प्रेमशंकर धर्मवीर के भाई की पत्नी को ले गया था। तब से दोनों परिवारों के बीच यह रंजिश चली आ रही थी। जमानत मिलने पर गुरुवार दोपहर धर्मवीर जेल से छूटा था। इसके बाद वह अपने छोटे भाई टूड़ी के साथ रात करीब दस बजे ख्यालीराम और प्रेमशंकर के घर पहुंच गया। झगड़े के दौरान प्रेमशंकर और ख्यालीराम उन पर भारी पड़ने लगे तो धर्मवीर और उसका भाई भागने लगे। तभी ख्यालीराम और प्रेमशंकर ने दोनों को दौड़ाकर नल के हत्थे और फरसे से उन पर हमला कर दिया। फरसा लगने से धर्मवीर की मौत हो गई, जबकि उसका भाई टूड़ी घायल हो गया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये शामिल

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, एसएसआई देवेन्द्र सिंह, एसआई रणधीर सिंह, शशांक सिंह, हेड कांस्टेबल तौसीम हैदर और कांस्टेबल विजिल मलिक शामिल रहे।

Hindi News / Bareilly / जमानत पर छूटे हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो