शिकायत के बाद हुई जांच
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार, तीनों अधिकारियों की ड्यूटी लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर थी। इस दौरान उन्होंने कई बसों की चेकिंग में लापरवाही बरती और नियमों का उल्लंघन किया। आरोप है कि –मुख्यालय को मिली थी शिकायत
इस मामले की शिकायत रोडवेज के परिचालकों ने परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ में दर्ज कराई थी। शिकायत पर परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया। जांच रिपोर्ट में तीनों अधिकारियों को दोषी पाया गया।आरएम बरेली ने की कार्रवाई
जांच रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) बरेली, दीपक चौधरी को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उन्होंने गुरुवार को आदेश जारी कर यातायात निरीक्षक राजेश शर्मा, सहायक यातायात निरीक्षक कमलेश कुमार और भानु प्रताप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।क्या कहते हैं अधिकारी
“तीनों अधिकारियों पर चेकिंग में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है।”— दीपक चौधरी, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम