आगबबूला भाई ने सीने पर किए कई वार
प्रेम नगर क्षेत्र के आवास विकास इलाके में रहने वाले 50 वर्षीय हरविंदर सिंह अपने छोटे भाई 35 वर्षीय गुरमीत सिंह के साथ होली के गानों पर खाते-पीते शराब के नशे में डीजे पर घर के सामने डांस कर रहे थे। दोनों भाई घर में ही होली का इंजॉय कर रहे थे। तभी छोटे भाई ने बड़े भाई हरविंदर सिंह से उनकी पत्नी को लेकर कोई टिप्पणी कर दी। जिसके चलते दोनों भाइयों में मारपीट होने लगी। आरोप है कि शराब के नशे में बड़े भाई हरविंदर सिंह ने धारदार हथियार निकाल कर गुरमीत सिंह के सीने पर कई वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी।
टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी कतार से छोटे भाई की हत्या कर दी। दोनों भाई एक ही मकान में रहते थे। दोनों होली खेल रहे थे। नशे की हालत में उनमें कुछ कहासुनी हुई थी। आरोपी को हिरासत में लिया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।