पुलिस ने बताया कि पुलिस ने 28 फरवरी को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में मानव शर्मा के ससुर निपेंद्र शर्मा, सास पूनम शर्मा, पत्नी निकिता शर्मा और साली निशु को नामजद किया गया था। 28 फरवरी की सुबह निकिता अपने पिता के साथ फरार हो गई थी।
आखिर कहां है निकिता
भागने से पहले उसने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें खुद को निर्दोष बताया था। पुलिस ने रिश्तेदारों के घर दबिश दी। परिचितों से संपर्क किया। सभी से कहा निकिता शर्मा से कहिए पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखे। पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने निकिता की मां और छोटी बहन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पिछले कई दिनों से एक रिश्तेदार के घर पर थीं। पुलिस ने उन्हें वहां से ही पकड़ा। एसीपी सदर ने बताया कि निकिता के गैर जमानती वारंट के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया गया है। वह जल्द सामने नहीं आई तो पुलिस उसके ऊपर इनाम की घोषणा करेगी। पुलिस ने विवेचना में दौरान मानव के खुदकुशी से पहले के वीडियो को मृत्यु पूर्व बयान माना है। पुलिस ने छोटी बहन को देने दी बोर्ड परीक्षा
एसीपी सदर विनायक भोसले ने बताया कि पुलिस ने इस केस में निकिता के परिजनों का कोई उत्पीड़न नहीं किया। निकिता की छोटी बहन नाबालिग है। उसकी इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। पुलिस ने उसे परीक्षा देने ली। यह भी कहा कि उसे परीक्षा देने जाने में कोई दिक्कत हो तो बताए पुलिस साथ जाएगी। पुलिस ने इस दौरान उनके किसी रिश्तेदार को भी परेशान नहीं किया। पुलिस जहां भी दबिश देने गई वहां यही कहा निकिता की कोई जानकारी मिले तो बताएं।