आरोपी दामाद से पूछताछ कर रही पुलिस
प्रेमनगर के नई बस्ती बहर्मपुरा निवासी पीड़ित गौरव सक्सेना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि राजीव गौड़ ने गुस्से में उनके घर पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के वक्त घर में परिवार के लोग मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बुधवार दोपहर आरोपी दामाद राजीव गौड़ को राजेन्द्र नगर निगम पार्क के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी और ससुराल वालों से बदला लेने के लिए लगाई आग
पुलिस पूछताछ में राजीव ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसका अपनी पत्नी और ससुराल वालों से पुराना झगड़ा चल रहा था। गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी ताकि उन्हें सबक सिखा सके। पकड़ा गया आरोपी बारादरी के सनराइज एन्क्लेव निवासी राजीव गौड़ का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तारी में थाना प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी, चौकी प्रभारी कानूनगोयाना मोहम्मद सरताज, कांस्टेबल अमरीश और अनुराग शामिल रहे। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जबकि पीड़ित परिवार अभी भी दहशत में है।