विरोध करने पर पति से मारपीट, गले से सोने की चेन लूटी
बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह 13 मार्च की शाम करीब साढ़े 7 बजे अपने पति के साथ वी2 मॉल गई थीं। मॉल के अंदर तीन युवक उनके पीछे लग गए और बदसलूकी करने लगे। महिला का आरोप है कि उन युवकों ने गलत तरीके से छुआ, फब्तियां कसीं और शर्मनाक इशारे किए। पीड़िता ने जब यह बात अपने पति को बताई तो उन्होंने विरोध किया। इसी पर तीनों युवकों ने करण कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तभी एक युवक ने उसके गले से करीब 8 ग्राम 6 मिली सोने की चेन झपट ली और भाग निकले।
वीडियो के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के दौरान महिला ने अपने मोबाइल से आरोपियों का वीडियो भी बना लिया। वहीं भागते वक्त उनकी बाइक की नंबर प्लेट भी दिखी है। पीड़िता ने बताया कि इस मामले की शिकायत थाने से लेकर अधिकारियों तक की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब महिला ने एडीजी से मामले की शिकायत की, जिसके बाद बारादरी पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।