20 हजार रूपयों को लेकर था विवाद
नवाबगंज क्षेत्र के अटरिया निवासी 45 वर्षीय खेमकरण पुत्र बृजलाल के गांव के ही धर्मपाल पर 20 हजार रूपए आ रहे थे। इसको लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। गुरुवार शाम 6 बजे धर्मपाल ने उन्हें पैसे देने के लिए अपने घर बुलाया, और इसके बाद धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी धर्मपाल ने काफी समय से पैसे वापस नहीं किए थे। जिसको लेकर दोनों के बीच में विवाद चल रहा था। इसी विवाद में आरोपी धर्मपाल ने उनकी हत्या कर दी। नवाबगंज पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है, उनकी तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।