उन्होंने पीछे की सीट पर नजर दौड़ाई तो भी दिलावर दिखाई नही दिए। कुछ क्षणों बाद दिलावर के सुरक्षा गार्ड ने कार के पीछ जाकर डिक्की खोली तो उसमें से मंत्री दिलावर बाहर आए। इसके बाद कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने दिलावर का स्वागत किया।
क्यों हुआ ऐसा
लोग सोच में पड़ गए कि आखिर मंत्री को ऐसे सफर करने की क्या मजबूरी। किसी के पूछने पर उन्होंने बताया कि कमर में दर्द के चलते पांच दिन पूर्व कोटा में चिकित्सक को दिखाया था। उन्होंने स्लिप डिस्क बताई। इसके बाद चिकित्सकों ने उनको बेड रेस्ट के लिए बोला था। बारां का कार्यक्रम पूर्व में ही निर्धारित था। इसलिए डिक्की में लेटकर आना पड़ा। दिलावर के लिए डिक्की में ही एक गद्दा लगा दिया गया था। जो कोटा से ही लेटे हुए पलायथा तक पहुंचे।
दिलावर ने ली समीक्षा बैठक
मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय सभागार में अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला परिषद के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। दिलावर ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, स्वामित्व योजना, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, मुयमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, गोबरधन परियोजना, शौचालय निर्माण, बर्तन बैंक की स्थापना, मिशन हरियालो राजस्थान सहित अनेक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।