कृषि मंडी में शनिवार को गेहूं की नीलामी होनी है। रात को 10:00 बजे गेहूं से भरी ट्रैक्टर तालियां को प्रवेश देना था। लेकिन मंडी परिसर में डंप माल का उठाव नहीं होने तथा एक दिन पूर्व ही करीब 50 हजार कट्टे गेहूं के ढेरिया लग जाने से मंडी के हालात बिगड़ गए। ऐसे में किसानों को प्रवेश नहीं दिया जा सका। इसके चलते आक्रोशित किसानों ने मंडी के पिछले गेट को उखाड़ दिया तथा करीब 40-50 ट्रोलिया अंदर घुस गई। ऐसे हालात में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला।
यह भी पढ़ें
Kota Mandi Bhav : धान तेज, सोयाबीन, सरसों मंदा
वहीं सूचना पर किशनगंज क्षेत्र के विधायक ललित मीणा भी मौके पर पहुंचे, ललित मीणा ने मंडी प्रशासन से कहा कि जब आपको यह आशंका थी की मंडी में डंप माल का उठाव नहीं हो पाएगा तो दिन में ही सूचना प्रेषित करनी थी तो अधिक किसान यहां तक नहीं पहुंचते। बिगड़े हालातो में यह तय किया गया कि अब गेहूं से भरी ट्रैक्टर तालियां को शनिवार दोपहर 1:00 बजे बाद मंडी में प्रवेश दिया जा सकेगा। तब तक ट्रकों से माल का उठाव तेजी के साथ किया जा रहा है। वही किसानों ने कहा कि यहां पर न तो खाना है ना पानी है। इस पर मंडी प्रशासन ने किसानों के लिए पूरी सब्जी के पैकेट वितरित करवाए है।