scriptराजस्थान के इस जिले की 102 ग्राम पंचायतें ग्रामीण बस सेवा से जुड़ेंगी, RSRTC ने तय किए 11 रूट | Rajasthan this District 102 Gram Panchayats Connected with Rural Bus Service RSRTC has Decided 11 Routes | Patrika News
बांसवाड़ा

राजस्थान के इस जिले की 102 ग्राम पंचायतें ग्रामीण बस सेवा से जुड़ेंगी, RSRTC ने तय किए 11 रूट

RSRTC Update : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की 102 ग्राम पंचायतें ग्रामीण बस सेवा से जुड़ेंगी। RSRTC ने 11 रूट तय किए हैं। जानें और नया क्या है?

बांसवाड़ाMar 20, 2025 / 01:56 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan this District 102 Gram Panchayats Connected with Rural Bus Service RSRTC has Decided 11 Routes
RSRTC Update : राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की 102 ग्राम पंचायतों को ग्रामीण बस सेवा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। इन 102 पंचायतों में लोक परिवहन सेवा के तहत बस के लिए बांसवाड़ा आगार प्रबंधन ने 11 रूट भी निर्धारित कर लिए हैं। वित्तीय वर्ष से गांवों में इन बसों के संचालन के जतन किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बरसों बाद गांवों में बस सेवा शुरू हो सकेगी। इसके लिए निजी बस संचालकों को जोड़ा जाएगा। संचालकों को बस संचालन के लिए प्रदत्त मार्गों पर संचालक का एकाधिकार प्राप्त होगा। खास बात यह है कि यात्री यह सेवा रोडवेज बस स्टैंड से ही प्राप्त कर सकेंगे।

बस संचालकों को ऑनलाइन करने होंगे आवेदन

आगार प्रबंधन के द्वारा निजी बस संचालकों को उक्त योजना से अवगत कराया जा रहा है। उक्त सेवा के तहत बस का संचालन करने के लिए इच्छुक बस संचालकों को ऑनलाइन आवेदन करने होंगे।

संचालक कभी ले सकते हैं जानकारी

लोक परिवहन बस सेवा के तहत निजी बस संचालक बांसवाड़ा आगार पहुंच जानकारी ले सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन करने होंगे। प्रदेश के सभी जिलों में बस का संचालन एक साथ नए वित्तीय वर्ष से शुरू किया जाएगा। सेवा शुरू करने के लिए प्रबं धन की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
मनीष जोशी, प्रबंधक, बांसवाड़ा आगार
यह भी पढ़ें

Good News : 1 अप्रैल से बढ़ेगा राजस्थान में राशन डीलर्स का कमीशन, आदेश जारी

यह रहेंगे नियम कायदे

1- बसों में किराया 1.50 रुपए प्रति किमी की दर से लिया जाएगा
2- रोडवेज बसों में मिलने छूट इसमें भी लागू होगी
3- बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से होगा
4- सवारी को ईटीआईएम मशीन से टिकट मिलेगा
5- पूरा नियंत्रण रोडवेज प्रशासन का रहेगा।
6- बस 6 वर्ष से पुरानी नहीं चलाई जा सकेंगी।
7- इस बसों में रोडवेज के उडऩदस्ते चेकिंग कर सकेंगे
8- बसों पर ’राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सहभागिता से संचालित’ अंकित कराना होगा और निगम का लोगो भी लगवाना होगा
9- ग्रामीण बस सेवा में 22 सीटर बसें लगेंगी
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : बिट्स पिलानी में बड़ा बदलाव, नए पाठ्यक्रमों की घोषणा, अब छात्रों को मिल सकेगी दोहरी डिग्री

इन रूट पर चलेंगी बसें, इतने गांव होंगे कवर

1- बांसवाड़ा-गढ़ी-नरवाली : कूपड़ा, सुंदनपुर, तलवाड़ा, कुशलपुरा, गोपीनाथ का गढ़ा, झड़स, ओडवाड़ा, मादलदा, आमजा, गढ़ी, मोर, अगरपुरा, खोडऩ, उबाड़ा, राठाडिय़ा, असोड़ा, लोहारिया, गनोड़ा, मोटागांव, जगप़ुरा, नरवाली।
2- बांसवाड़ा-तलवाड़ा-गढ़ी : कूपड़ा, सुंदनपुर, तलवाड़ा, मसोटिया, भटवाड़ा,कुवाला, मूंगथली, सागवाडिय़ा, झंतोड़ा, सुंदनी, भुडऩपुरा, रोहिड़ा, वजाखरा मोड़, रूपखेड़ी, सरेड़ी बड़ी, सरेड़ी, माखिया ऊटी, मोर, गढ़ी, ठीकरिया, सियापुर, सालिया, सुरवानिया।

3- बांसवाड़ा-कुशलगढ़ : बड़ोदिया, हमीरपुरा, भोयन, बिलड़ी,चरकणी, टिमेड़ा,झीकली, बड़वास।
4- बांसवाड़ा-सज्जनगढ़ : सियापुर, सालिया, सुरवानिया, बड़ोदिया, बुड़वा, कलिंजरा, खाकरिया, धोलीचादरा, इटाला, सज्जनगढ़।

5- बांसवाड़ा-घाटोल-नरवाली : तेजपुर, सुरपुर, सेनावासा, पड़ोली गोवर्धन, बस्सी, ढूकवाड़ा, मावड़ी, घाटोल, खमेरा, भगोरो का खेड़ा, रूपजी का खेडा, डूंगरा, बासड़ीखेड़ा, कालीमगरी, भटवारा, नरवाली।
6- बांसवाड़ा-छोटी सरवा : भापोर, नयागांव, देवगढ़, बदरेल खुर्द, आंबापुरा, नवखेड़ा, उमरीनाल, बोरखाबर, डाबडीमाल, बरवाला राजिया, भीलिया तालाब, जोगड़ीमाल, भीमपुरा, कुशलगढ़, घाटा, मोहकमपुरा, छोटी सरवा।

7- बांसवाड़ा-अरथूना : बडग़ांव, सेमलिया, वाका, घलकिया, देवलिया, लालपुरा, तलवाड़ा, समागड़ा, कुशालपुरा, पृथ्वीपुरा, गोपीनाथ गढ़ा, आमजा, मादलदा, कानेला, ओडवाड़ा, हड़मतिया, गढ़ी, बोरी, आजना, बस्सी, कुशलकोट, पादरड़ी, पांचवाड़ा, कोटड़ा, केशरपुरा अरथूना।
8- बांसवाड़ा-आनंदपुरी : कूपड़ा, सुंदनपुर, तलवाड़ा, कुशलपुरा, गोपीनाथ गढ़ा, झड़स, ओडवाड़ा, मादलदा, आमजा, गढ़ी, बोरी, आजना, अरथूना, केशरपुरा, कोटड़ा, कांगलिया छाजा, आनंदपुरी।

9- बांसवाड़ा-बागीदौरा : बोरवट, छींच, बोड़ीगामा, जौलाना, नौगामा, बागीदौरा।

10- बांसवाड़ा-मोनाडूंगर : कूपड़ा, तलवाड़ा, उमराई, त्रिपुरा सुंदरी, छींच, बांसवाड़ा, बागीदौरा, उमेदगढ़ी, थापड़ा, बोराखांडी, परवाली, टंडी मोटी, घोडिया, शेरगढ, होडाली, धुलियागढ़ा, हड़मतिया, ढालरा, खेडिय़ा, रोहनिया, गमनिया, गांगड़तलाई, जाबुड़ी, लंकाई, झेर, गमाना, मोनाडूंगर।
11- बांसवाड़ा-दानपुर : कुंडला, पाडला, नाफला, कटुबी, छोटी सरवन, फरादपड़ा, मुलिया, डूंगरा, सेमलखेड़ा, घोड़ीतेजपुर, कुंडला, उबापाना, तिलगारी, हिरयागढ़ी, गढ़, दानपुर।

यह भी पढ़ें

बीकानेर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 3 बाइक सवार की मौके पर मौत, एक युवक का सिर धड़ से अलग हुआ

Hindi News / Banswara / राजस्थान के इस जिले की 102 ग्राम पंचायतें ग्रामीण बस सेवा से जुड़ेंगी, RSRTC ने तय किए 11 रूट

ट्रेंडिंग वीडियो