राजस्थान की 3 पंचायतों का नगर परिषद में विलय, विकास कार्यों में आएगी तेजी; शहरी सुविधाओं का होगा विस्तार
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले की 3 ग्राम पंचायतों का नगर परिषद में विलय हो गया है। ऐसे में अब शहरी सुविधाओं का विस्तार होगा। साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी आएगी।
सीकर। नीमकाथाना क्षेत्र में प्रशासनिक पुनर्गठन में ग्राम पंचायत हीरानगर, कुरबड़ा और गोडावास को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल कर दिया गया है। इस निर्णय के परिणामस्वरूप अब इन ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों के पद समाप्त कर दिए गए हैं।
राज्य सरकार का यह कदम शहरीकरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। ग्राम पंचायतों के नगर परिषद में विलय से शहरी सुविधाओं का विस्तार और विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।
इस निर्णय से हीरानगर, कुरबड़ा और गोडावास ग्राम पंचायतों के वर्तमान सरपंच और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अब नगर परिषद नीमकाथाना अब इन क्षेत्रों में शहरी विकास योजनाओं का क्रियान्वयन करेगी। नागरिक सुविधाओं में सुधार, बुनियादी ढांचे का विकास और स्वच्छता सेवाओं का विस्तार प्राथमिकता में रहेगा। स्थानीय निवासियों को नगर परिषद की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
ग्राम पंचायत गोड़ावास का राजस्व ग्राम गोड़ावास, राजनगर, नीमकाथाना ग्रामीण, ग्राम पंचायत हीरानगर का राजस्व ग्राम हीरानगर, ग्राम पंचायत कुरबड़ा का राजस्व ग्राम कुरबड़ा, मालनगर, बृजसिंहवास के सम्पूर्ण क्षेत्र को नगर परिषद में शामिल किया गया है।