scriptसीइटी को पुनर्निर्धारित करने की मांग खारिज | Patrika News
बैंगलोर

सीइटी को पुनर्निर्धारित करने की मांग खारिज

छात्रों ने तर्क दिया था कि गुड फ्राइडे सप्ताह के दौरान सभी धार्मिक समारोहों में व्यस्त रहते हैं।

बैंगलोरMar 19, 2025 / 01:05 pm

Nikhil Kumar

कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण Karnataka Examination Authority (केइए) ने केरल Kerala के दो छात्रों के उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें 15 से 17 अप्रेल तक आयोजित होने वाली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीइटी) को गुड फ्राइडे सप्ताह Good Friday Week के कारण स्थगित करने की मांग की गई थी।
छात्रों ने तर्क दिया था कि गुड फ्राइडे सप्ताह के दौरान सभी धार्मिक समारोहों में व्यस्त रहते हैं। केरल के छात्र लिया विल्सन और बिंशा मारिया शिबू ने कर्नाटक नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए सीईटी CET के लिए पंजीकरण कराया था। उन्होंने पहले पुनर्निर्धारण की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब न्यायालय ने बताया कि उन्होंने केइए से संपर्क ही नहीं किया था, तो उन्होंने याचिका वापस ले ली। न्यायालय ने केइए को उनकी याचिका पर निर्णय लेने के लिए 17 मार्च की समय सीमा तय की।
केइए ने याचिका खारिज कर दी और कहा, यह छात्र समुदाय के बेहतर हित में है और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के वर्ष 2025-26 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर को बनाए रखने के लिए 15 से 17 अप्रेल तक आयोजित होने वाली सीइटी को फिर से तय नहीं किया जा सकता है। शैक्षणिक कैलेंडर को बाधित होगी। हालांकि, केइए ने होरानाडु और गदीनाडु उम्मीदवारों के लिए कन्नड़ भाषा की परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया है। पहले के कार्यक्रम के अनुसार, यह 18 अप्रेल को गुड फ्राइडे के दिन आयोजित की जानी थी। अब, इसे 15 अप्रेल को पुनर्निर्धारित किया गया है। कन्नड़ भाषा की परीक्षा के लिए कुल 2,537 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 115 ईसाई समुदाय से हैं।

Hindi News / Bangalore / सीइटी को पुनर्निर्धारित करने की मांग खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो