scriptराज्‍य के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग्‍स जब्‍ती का दावा, 75 करोड़ रुपये मूल्य के 37.87 किलो ड्रग्‍स जब्त | Patrika News
बैंगलोर

राज्‍य के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग्‍स जब्‍ती का दावा, 75 करोड़ रुपये मूल्य के 37.87 किलो ड्रग्‍स जब्त

मैंगलोर सिटी पुलिस ने 75 करोड़ रुपये मूल्य की 37.87 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए और बेंगलूरु में दो दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं को गिरफ्तार किया। इसे कर्नाटक के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग जब्ती बताया जा रहा है।

बैंगलोरMar 16, 2025 / 07:10 pm

Sanjay Kumar Kareer

drugs-seiged
बेंगलूरु. मैंगलोर सिटी पुलिस ने 75 करोड़ रुपये मूल्य की 37.87 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए और बेंगलूरु में दो दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं को गिरफ्तार किया। इसे कर्नाटक के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग जब्ती बताया जा रहा है।
बंबा फैंटा (31), जिसे एडोनिस जबुलिल के नाम से भी जाना जाता है, और अबीगैल एडोनिस (30) को शुक्रवार, 14 मार्च को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके के नीलाद्री नगर में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि महिलाओं ने पूरे भारत में वितरण के लिए दिल्ली से बेंगलुरु तक हवाई मार्ग से ड्रग्स की तस्करी की।
नई दिल्ली के नवादा और मालवीय नगर की रहने वाली दो महिलाएं कथित तौर पर दो ट्रॉली बैग में ड्रग्स ले जा रही थीं। पुलिस ने चार मोबाइल फोन, दो ट्रैवल बैग, दो पासपोर्ट और 18,460 रुपये नकद भी जब्त किए।

सिद्धरामय्या ने कहा: ड्रग के खतरे को रोकेंगे

मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने एक्स पर लिखा, मैंगलोर सिटी पुलिस की कार्रवाई के कारण राज्य के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग जब्ती हुई और दो आरोपी व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। सत्ता में आने के पहले दिन से ही हमने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए दृढ़ रुख अपनाया है और ड्रग्स की बिक्री और खपत पर युद्ध की घोषणा की है। कुछ महीने पहले, मैंगलोर की अपनी यात्रा के दौरान, मैंने जिले के लोगों को आश्वासन दिया था कि हम ड्रग के खतरे को रोकेंगे और एक सुरक्षित वातावरण बनाएंगे। इस प्रयास के तहत, अब एक बड़े ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

Hindi News / Bangalore / राज्‍य के इतिहास में सबसे बड़ी ड्रग्‍स जब्‍ती का दावा, 75 करोड़ रुपये मूल्य के 37.87 किलो ड्रग्‍स जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो