बेंगलूरु मंडल के 6 भवनों को शून्य उत्सर्जन प्रमाण पत्र
दक्षिण-पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) से छह रेलवे इमारतों के लिए प्रतिष्ठित शून्य+प्रमाणन किया गया है। ये छह इमारतें हैं देवरापल्ली स्टेशन बिल्डिंग, मालुगुर स्टेशन बिल्डिंग, भारतीय रेलवे आपदा प्रबंधन संस्थान/हेज्जला, मंडल रेलवे अस्पताल/बेंगलूरु, नारायणपुरम स्टेशन बिल्डिंग और ओड्डरहल्ली स्टेशन बिल्डिंग।


कर रहे खुद की बिजली का उत्पादन
बेंगलूरु.दक्षिण-पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) से छह रेलवे इमारतों के लिए प्रतिष्ठित शून्य+प्रमाणन किया गया है। ये छह इमारतें हैं देवरापल्ली स्टेशन बिल्डिंग, मालुगुर स्टेशन बिल्डिंग, भारतीय रेलवे आपदा प्रबंधन संस्थान/हेज्जला, मंडल रेलवे अस्पताल/बेंगलूरु, नारायणपुरम स्टेशन बिल्डिंग और ओड्डरहल्ली स्टेशन बिल्डिंग। शून्य+या नेट पॉजिटिव एनर्जी बिल्डिंग (एनपीईबी) एक ऐसी इमारत है जो अपनी जरूरत के मुताबिक ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए अक्षय ऊर्जा स्रोतों पर निर्भर करती है और अतिरिक्त उत्पादित बिजली को ग्रिड को आपूर्ति करती है, जिसे आमतौर पर एक वर्ष के दौरान मापा जाता है। उपरोक्त इमारतों की विद्युत ऊर्जा खपत पूरी तरह से अक्षय ऊर्जा स्रोतों यानी इमारतों की छतों पर स्थापित विभिन्न क्षमताओं के सौर पैनलों के माध्यम से पूरी की जाती है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि ऊर्जा दक्षता, स्थिरता और बुनियादी ढांचे के निर्माण में शुद्ध-शून्य कार्बन उत्सर्जन बनने की प्रक्रिया के लिए बेंगलूरु मंडल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
रेलवे के अनुसार बेंगलूरु रेल मंडल के अन्तर्गत नवीकरणीय संसाधन (किलोवाट घंटा) ऊर्जा उत्पादन भारतीय रेलवे आपदा प्रबंधन संस्थान, बेंगलूरु ने 99,820 किलोवाट बिजली की खपत की तथा 1,80,396 किलोवाट बिजली का विभिन्न स्रोतों से उत्पादन किया। ओड्डरहल्ली रेलवे स्टेशन ने 13,191 किलोवाट बिजली की खपत की तथा 15,462 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया। नारायणपुरम रेलवे स्टेशन ने 6,182 किलोवाट बिजली की खपत की तथा 15,558 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया। रेलवे अस्पताल बेंगलूरु ने 1,11,524 किलोवाट बिजली की खपत की तथा 1,14,,974 किलोवाट बिजली का उत्पादन किया। देवरापल्ली रेलवे स्टेशन ने 14,003 बिजली की खपत की तथा 15,039 बिजली का उत्पादन किया। मलुगुर रेलवे स्टेशन ने 10,163 बिजली की खपत की तथा 19,081 बिजली का उत्पादन किया। यह बेंगलूरु रेल मंडल का 2030 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य है।
बेंगलूरु मंडल सभी उपलब्ध छतों पर 8 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा स्थापना की प्रक्रिया में है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। बेंगलूरु मंडल की 06 रेलवे इमारतों को ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) से शून्य+प्रमाणन प्राप्त हुआ। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) से छह रेलवे इमारतों के लिए प्रतिष्ठित शून्य+प्रमाणन किया।Hindi News / Bangalore / बेंगलूरु मंडल के 6 भवनों को शून्य उत्सर्जन प्रमाण पत्र