scriptबलिया में SP ने किया पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था | Patrika News
बलिया

बलिया में SP ने किया पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था

बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। इसकी जद में वो दरोगा भी आए हैं जो लंबे समय से एक ही थाने पर कुंडली मारकर बैठे थे।

बलियाFeb 15, 2025 / 10:28 pm

anoop shukla

बलिया में लम्बे समय बाद कई इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल हुआ है, लंबे समय से एक ही जगह पर थानेदारी कर रहे दरोगाओं पर भी गाज गिरी है।

बलिया में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त करने हेतु हुआ फेरबदल

SP ओमवीर सिंह ने फिलहाल 14 थानेदारों का कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने हल्दी एसओ मिथिलेश कुमार को दुबहड़ तथा यहां पर तैनात राकेश सिंह को बैरिया का एसओ बनाया है। रसड़ा में तैनात विश्वदीप सिंह को हल्दी का एसओ बनाया है। इसी प्रकार बैरिया में तैनात रामायण सिंह को सुखपुरा तथा वहां पर तैनात योगेंद्र प्रसाद सिंह को साइबर थाना प्रभारी नियुक्त किया है। साइबर थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी को नरही तथा वहां पर तैनात सुनील चंद्र तिवारी को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया है। प्रभारी पाक्सो सेल अजय त्रिपाठी को फेफना तथा वहां पर तैनात बृजमोहन सरोज को डीसीआरबी में तैनात किया है।
रेवती में तैनात रोहन राकेश सिंह को चितबड़ागांव तथा वहां पर तैनात प्रशांत चौधरी को रेवती, नगरा में तैनात हरिशंकर सिंह को दोकटी तथा वहां पर तैनात वंश बहादुर सिंह को एएसपी (दक्षिणी) कार्यालय में नियुक्त किया है। गड़वार से मूलचंद चौरसिया को खेजुरी तथा वहां पर तैनात अनिता सिंह को महिला सहायता प्रकोष्ठ, रेवती के गोपालनगर चौकी प्रभारी लालमणि सरोज को पकड़ी तथा वहां पर तैनात राजेंद्र प्रसाद सिंह को उभांव का चार्ज दिया है।
उभांव एसओ विपिन सिंह को रसड़ा तथा वहां पर तैनात रत्नेश सिंह को गड़वार, एसपी पीआरओ कौशल पाठक को नगरा, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ अंशुमान यदुवंशी को प्रभारी साइबर थाना, सिविल लाइन चौकी प्रभारी अजय पाल को एसओ बांसडीह रोड तथा वहां पर तैनात अखिलेश चंद्र पांडे को प्रभारी पाक्सो सेल बनाया है। एसओजी प्रभारी संजय सिंह को हटाते हुए अपराध शाखा में तैनात किया है।

Hindi News / Ballia / बलिया में SP ने किया पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल, दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो