रेवती में तैनात रोहन राकेश सिंह को चितबड़ागांव तथा वहां पर तैनात प्रशांत चौधरी को रेवती, नगरा में तैनात हरिशंकर सिंह को दोकटी तथा वहां पर तैनात वंश बहादुर सिंह को एएसपी (दक्षिणी) कार्यालय में नियुक्त किया है। गड़वार से मूलचंद चौरसिया को खेजुरी तथा वहां पर तैनात अनिता सिंह को महिला सहायता प्रकोष्ठ, रेवती के गोपालनगर चौकी प्रभारी लालमणि सरोज को पकड़ी तथा वहां पर तैनात राजेंद्र प्रसाद सिंह को उभांव का चार्ज दिया है।
उभांव एसओ विपिन सिंह को रसड़ा तथा वहां पर तैनात रत्नेश सिंह को गड़वार, एसपी पीआरओ कौशल पाठक को नगरा, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ अंशुमान यदुवंशी को प्रभारी साइबर थाना, सिविल लाइन चौकी प्रभारी अजय पाल को एसओ बांसडीह रोड तथा वहां पर तैनात अखिलेश चंद्र पांडे को प्रभारी पाक्सो सेल बनाया है। एसओजी प्रभारी संजय सिंह को हटाते हुए अपराध शाखा में तैनात किया है।