scriptBallia News: बस और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम | Patrika News
बलिया

Ballia News: बस और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

बाइक और बस की हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से बारात से वापस आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बलियाApr 21, 2025 / 01:16 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले में बाइक और बस की हुई जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से बारात से वापस आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के गौरव कुमार सिंह एवं शुभम कुमार सिंह बाइक से किसी कार्यक्रम से बाइक से घर वापस जा रहे थे। जैसे ही फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव के सभी पहुंचे की अज्ञात बस से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।
हादसे में शुभम कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गौरव कुमार सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

Hindi News / Ballia / Ballia News: बस और बाइक की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो