Gonda News:
गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के चैंबर्स गर्ल्स मेमोरियल कॉलेज में पति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। यहां अनुचर (चपरासी) के पद पर तैनात सीमा वाल्मीकि पर अपने पति की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटकाने का गंभीर आरोप लगा है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रंजीत कुमार वाल्मीकि के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बेटी से पत्र लिखवा कर मृतक ने भाई को बताया था जान का खतरा
परिजनों ने बताया रंजीत और उसकी पत्नी सीमा के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। 19 अप्रैल को दोनों के बीच फिर से कहासुनी हुई थी। जिसके बाद सीमा ने रंजीत की जमकर पिटाई की। सिर और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई थीं। रंजीत ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था। इसलिए उसने अपनी 10 साल की बेटी लक्ष्मी से एक खत लिखवाया। और अपने भाई को व्हाट्सएप कर दिया। उस पत्र में उसने लिखा मेरी पत्नी सीमा, जो चैंबर्स गर्ल्स मेमोरियल कॉलेज में अनुचर है। मुझे पीटती है। नशे में रहती है। सीमा और उसके घरवाले अर्जुन, निखिल, कृष्णा, मीणा, मनीष मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। मेरी जान को खतरा है।
तीन दिन बाद फंदे से लटकता मिला शव
मारपीट के तीन दिन बाद यानी 22 अप्रैल को रंजीत का शव कॉलेज परिसर स्थित सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक के भाई दीपक ने आरोप लगाया कि, मेरे भाई ने आत्महत्या नहीं की। पहले उसे पीटा गया। फिर मारकर शव को फंदे से लटकाया गया। ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके।
पत्नी पति का शव देखने नहीं नहीं आई ना ही बच्चों को लेकर परिजनों के पास गई
दीपक ने बताया कि जब रंजीत की मौत हुई तो सीमा ना तो शव देखने आई और ना ही अपने बच्चों को लेकर परिजनों के पास गई। इससे परिवार वालों को शक और गहरा हो गया। दीपक ने बताया कि सीमा और उसके बहनोई की भूमिका इस हत्या में संदिग्ध है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
रंजीत की एक 10 वर्षीय बेटी लक्ष्मी और 8 वर्षीय बेटा आदित्य है। दोनों बच्चे उसी आवास में रहते थे। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक के परिजनों ने सीमा और उसके परिवारवालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। नगर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।