खाना खाते ही शुरू हुई लोगों को परेशानी
वैवाहिक समारोह 14 अप्रैल को था है, महसो कस्बे में आजाद अली की शादी समारोह में बारात मोहम्मद रशीद के घर पहुंची थी।बरातियों के स्वागत और नाश्ते के बाद खाना परोसा गया, खाना खाने के कुछ ही देर बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और कई लोग उल्टी, दस्त और पेट दर्द से परेशान हो गए।बीमारों को तत्काल बस्ती के निजी अस्पतालों व कुछ लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दो महिलाओं की मौत, कई की हालत गंभीर
इसी शादी में शामिल होने आईं तकदीरुन्नीसा और संगीता चौरसिया को गंभीर हाल में भर्ती कराया गया। तकदीरुन्नीसा की मृत्यु गोरखपुर मेडिकल कालेज पहुंचते ही जो गई जबकि संगीता की मृत्यु लखनऊ के लोहिया अस्पताल में हुई। संगीता चौरसिया के परिवार का हाल भी चिंताजनक है। उनका एक बच्चा निजी अस्पताल में है। दो बेटियों का इलाज बस्ती के कैली अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद उनके परिवार और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के सैंपल एकत्र किए थे। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।