scriptBallia News: पुलिस अधीक्षक ने 8 उपनिरीक्षकों समेत 373 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू | Ballia News: Superintendent of Police transferred 373 police personnel including 8 sub-inspectors, the order came into effect with immediate effect | Patrika News
बलिया

Ballia News: पुलिस अधीक्षक ने 8 उपनिरीक्षकों समेत 373 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

चौकी इंचार्ज जयप्रकाश नगर सागर कुमार रंगू को रतसर चौकी भेजा गया है। रतसर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार को जयप्रकाश नगर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बलियाApr 18, 2025 / 10:54 pm

Abhishek Singh

बलिया जिले में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्रशासनिक कार्यों को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए 8 उपनिरीक्षकों समेत 373 पुलिस कर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। तबादले में 8 उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और महिला आरक्षी भी शामिल हैं। इसके विषय में ओमवीर सिंह ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ये कदम उठाया गया है। साथ ही दो चौकी इंचार्जों समेत 8 उपनिरीक्षकों को नई तैनाती दी गई है। वहीं 48 आरक्षियों को 6 महीने के लिए पुलिस लाइंस भेजा गया है।

चौकी इंचार्ज जयप्रकाश नगर सागर कुमार रंगू को रतसर चौकी भेजा गया है। रतसर चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार को जयप्रकाश नगर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अन्य स्थानांतरण में रेवती थाने के उपनिरीक्षक प्रभाकर शुक्ला को एसएसआई बैरिया बनाया गया है। उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण प्रजापति को बांसडीहरोड से रेवती थाना भेजा गया है। उपनिरीक्षक धर्मदेव चौहान को सुखपुरा से नरहीं थाना, उपनिरीक्षक गोपाल चंद्र को पुलिस लाइन से बांसडीह थाना भेजा गया है।
उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से सुखपुरा थाना और उपनिरीक्षक सुमित सिंह को पुलिस लाइन से सहतवार थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। उन्होंने सभी स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: पुलिस अधीक्षक ने 8 उपनिरीक्षकों समेत 373 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू

ट्रेंडिंग वीडियो