scriptBallia News: ढाई हजार लीटर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर फरार | Patrika News
बलिया

Ballia News: ढाई हजार लीटर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर फरार

बलिया जिले में एक बार फिर शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। बंधे के रास्ते बिहार ले जाई जा रही 298 पेटी लगभग 2574.75 लीटर शराब बरामद की गई है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर 2 तस्कर फरार होने में सफल हो गए।

बलियाApr 13, 2025 / 06:53 pm

Abhishek Singh

ballia news

ballia news

बलिया जिले में एक बार फिर शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। बंधे के रास्ते बिहार ले जाई जा रही 298 पेटी लगभग 2574.75 लीटर शराब बरामद की गई है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर 2 तस्कर फरार होने में सफल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जिले के बैरिया थाने के बीएसटी बंधे के रास्ते एक पिकअप पर लादकर 298 लीटर शराब बिहार ले जाई जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बीएसटी बांध स्थित चैन छपरा ढाला पर वाहन चेकिंग हो रही थी। एक पिकअप के पहुंचते ही पुलिस ने रोका। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप में बैठे दो तस्कर भाग गए।
बरामद गाड़ी को ई-चालान एप पर चेक किया गया तो वाहन स्वामी प्रिंस कुमार पासवान निवासी हरिनगर गुड़गांव के नाम से पंजीकृत होना पाया गया। बरामद वाहन को सीज करते हुए एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: ढाई हजार लीटर अवैध शराब बरामद, दो तस्कर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो