scriptBallia News: प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की मौत और प्रेमी गंभीर | Ballia News: Lovers couple took a horrifying step, girlfriend died and boyfriend is serious | Patrika News
बलिया

Ballia News: प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की मौत और प्रेमी गंभीर

शहर कोतवाली स्थित एक लॉज में प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठाते हुए आत्महत्या की कोशिश की। इस कोशिश में जहां प्रेमिका की मौत हो गई वहीं प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के शव को कब्जे में ले लिया वहीं प्रेमी को जिला अस्पताल भेजवाया।

बलियाMar 31, 2025 / 08:05 am

Abhishek Singh

बलिया जिले के शहर कोतवाली स्थित एक लॉज में प्रेमी युगल ने खौफनाक कदम उठाते हुए आत्महत्या की कोशिश की। इस कोशिश में जहां प्रेमिका की मौत हो गई वहीं प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका के शव को कब्जे में ले लिया वहीं प्रेमी को जिला अस्पताल भेजवाया। बताया जा रहा कि दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी,परंतु इस शादी से युवक के घर वाले खासा नाराज थे।

बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी जमील अहमद (30) पुत्र अबुल कलाम आजाद गाजीपुर की नेहा परवीन पुत्री गयासुद्दीन खान (29) के साथ प्रेम करता था। सूत्रों की माने तो दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था। इससे लड़के के परिवार वाले नाराज थे। दोनों तीन दिन से होटल में रह रहे थे। रविवार को मैनेजर के प्रयास के बाद इनके कमरे का दरवाजा न खुलने पर पुलिस चौकी पर सूचना दी। मौके ओकडेनगंज चौकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दल बल के साथ पहुंचे और घटना से कोतवाल को अवगत कराया। लाज पर सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी भी पहुंच गए। दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जवानों के साथ दरवाजा तोड़वाया।

दरवाजा तोड़ने पर अंदर युवक युवती अचेत मिले। जमील अहमद अहमद ने कलाई की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया था, जबकि नेहा अचेत पड़ी थी। पुलिस दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सक ने नेहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, युवक की हालत गम्भीर देख भर्ती कर लिया। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Hindi News / Ballia / Ballia News: प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमिका की मौत और प्रेमी गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो