दो दिनों में जांची गई 2950 कापियां
बोर्ड पर्यवेक्षक रिटायर्ड संयुक्त कलेक्टर ज्ञानीराम पटले और पुलिस की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम से उत्तर पुस्तिकाएं निकाली गईं थी। मूल्यांकन कर्ताओं का विषयवार पंजीयन किया गया था। पहले दिन कक्षा 10 वीं के हिंदी और कक्षा 12 वीं के हिंदी और अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। देर से शुरुआत के कारण केवल एक हजार कॉपियों का ही मूल्यांकन हो सका। वहीं दूसरे दिन 1950 इस तरह दो दिनों में करीब 2950 कपियां जाचंने का काम पूरा किया गया है।
250 शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
प्राचार्य ज्योतिषी के अनुसार मूल्यांकन कार्य समयावधि में पूर्ण कराने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले में हाल ही में दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें 10वीं की कॉपियों के लिए 118 और 12वीं की कॉपियों के लिए 55 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया, जो शिक्षक इन कार्यक्रमों में नहीं आ सके, उनके लिए 16 मार्च को अतिरिक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। रविवार को दो चरणों में करीब 250 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इनमें कृषि संकाय, वाणिज्य, भौतिकी, जीव विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और संस्कृत के शिक्षक शामिल हुए।इतनी मिलेगी मूल्यांकन शुल्क
बोर्ड ने 10वीं की उत्तर पुस्तिका के लिए 13 रुपए और 12वीं की उत्तर पुस्तिका के लिए 15 रुपए मूल्यांकन शुल्क तय किया है। मूल्यांकन कार्य शाम 5 बजे तक चला।वर्सन
16 मार्च को 250 शिक्षकों को मूल्यांकन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। दूसरे दिन से मूल्यांकन कार्य में तेजी भी आई है। सभी मूल्यांकनकर्ता सुबह 10.30 बजे से नियमित रूप से मूल्यांकन कार्य में शामिल हो रहे हैं।
शरद ज्योतिषी, प्राचार्य केन्द्र प्रभारी