scriptBahraich: दुल्हन के हाथ की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी, शादी के सातवें दिन जंगल में लटकता मिला शव | Patrika News
बहराइच

Bahraich: दुल्हन के हाथ की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी, शादी के सातवें दिन जंगल में लटकता मिला शव

Bahraich News: बहराइच जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दुल्हन के हाथ की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी। शादी के सातवें दिन दूल्हे का जंगल में पेड़ से लटकता शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

बहराइचFeb 27, 2025 / 10:03 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

मृतक की फाइल फोटो

Bahraich News: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना के गांव झाला पृथ्वीपुरवा गांव के रहने वाला एक युवक नित्य क्रिया की बात कहकर पांच दिन पहले घर से चला गया था। बुधवार को उसका शव जंगल में उसी के शर्ट से लटकता मिला है। मृतक की शादी अभी 18 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के मोतीपुर थाना के गांव पृथ्वी पुरवा के रहने वाले अशोक कुमार 24 वर्ष फरवरी को घर से नित्य क्रिया की बात कह कर दोपहर में चला गया। जब काफी समय तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस और परिजन युवक की तलाश कर रहे थे।

जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

बुधवार शाम को कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बेलहन जंगल में पेड़ से शव लटकता मिला। इस पर परिवारीजन रोने लगे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर शव नीचे उतरवाया। शव के दोनों के आंख और कान क्षतिग्रस्त थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

18 फरवरी को हुई थी शादी

बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के गांव झाला पृथ्वीपुरवा के रहने वाले अशोक कुमार की इसी 18 फरवरी को शादी हुई थी। बड़े भाई लालता प्रसाद ने बताया कि घर पर पत्नी मौजूद है। कैसे और किस कारण ऐसी घटना हुई है। अभी कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें

Bahraich News: भीड़ में बीच चौराहे पर पति ने पत्नी की काट ली नाक, जानिए पूरा मामला

थानाध्यक्ष बोले- युवक का उसी के शर्ट से लटकता मिला

इस संबंध में थानाध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि युवक का शव उसी के शर्ट से फंदे से लटकता मिला। युवक ने फंदा लगाकर जान दी है। उन्होंने बताया कि आंख और कान को शायद किसी जानवर ने नोंचा है। देखने से ऐसा लग रहा है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich: दुल्हन के हाथ की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी, शादी के सातवें दिन जंगल में लटकता मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो