scriptBahraich News: तालाब में डूब कर दो मासूम बेटियों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: तालाब में डूब कर दो मासूम बेटियों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

Bahraich News: बहराइच जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर से थोड़ी दूर स्थित तालाब पर दो मासूम बेटियों खेलते खेलते पहुंच गई। अचानक एक का पैर फिसल गया। वह डूबने लगी तो दूसरी उसे बचाने के चक्कर में दोनों की तालाब में डूब कर मौत हो गई।

बहराइचMar 28, 2025 / 08:57 am

Mahendra Tiwari

Bahraich News

सांकेतिक फोटो

Bahraich News: बहराइच जिले के गड़वा नौतला गांव की रहने वाली दो मासूम बालिकाएं गुरुवार की देर शाम को खेलते खेलते तालाब के पास पहुंच गई। अचानक एक बेटी का पैर फिसलने से वह तालाब में डूबने लगी। उससे बचने के चक्कर में दूसरी भी तालाब में कूद गई। पानी अधिक होने के कारण दोनों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। बेटियों की खोज के लिए नाविक को बुलाया गया। नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Bahraich News: बहराइच जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के गड़वा नौतला गांव से थोड़ी दूर पर एक विशाल तालाब स्थित है। ग्रामीणों की माने तो तालाब की गहराई इतनी अधिक होने के कारण इसमें कभी पानी सूखता भी नहीं है। गुरुवार की शाम को दो मासूम बेटियों शालिनी 7 वर्ष और बिट्टन खेलते- खेलते तालाब के पास पहुंच गई। इसी दौरान पैर फिसलने से शालिनी तालाब में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए बिट्टन कूदी तो दोनों बेटियां गहरे तालाब में डूब गईं।

बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे

तालाब किनारे मौजूद अन्य बच्चों के शोर पर परिजन और अन्य ग्रामीण दौड़े। पुलिस को सूचना दी गई। तालाब में नाविकों को उतारा गया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बेटियों का शव बरामद हो हुआ है। दोनों चचेरी बहनें हैं। दोनों परिवारों में हाहाकार मच गया है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: खुशखबरी! अप्रैल महीने में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तर, देखें पूरी लिस्ट

थानाध्यक्ष बोले-. दो चचेरी बहनों की तालाब में डूब कर हुई मौत

इस संबंध में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार राय ने बताया कि तालाब में डूबने से दो बेटियों की मौत हो गई है। दोनों आपस में चचेरी बहनें हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तालाब से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: तालाब में डूब कर दो मासूम बेटियों की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो