scriptBahraich News: भीड़ में बीच चौराहे पर पति ने पत्नी की काट ली नाक, जानिए पूरा मामला | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: भीड़ में बीच चौराहे पर पति ने पत्नी की काट ली नाक, जानिए पूरा मामला

Bahraich News: बहराइच जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बीच चौराहे पर भारी भीड़ और पुलिस के सामने पति ने पत्नी की नाक काट ली। इसके बाद दौड़कर पुलिस ने पत्नी को पति के चंगुल से मुक्त कराया। उसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। वजह जानकर लोग हैरान रह गए।

बहराइचFeb 27, 2025 / 08:59 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

अस्पताल में भर्ती महिला

Bahraich News: बहराइच जिले के देवलखा चौराहा पर शिव बारात निकली थी। जिसे देखने के लिए देवलखा के रहने वाले कुछ बच्चे भी आए थे। बच्चे भीड़ में गायब न हो जाए। इसलिए बच्चों को बुलाने उसकी मां आई थी। इसी बीच बच्चों के पिता भी पहुंच गए। चौराहे पर सुरक्षा के लिए पुलिस भी लगी थी। महिला का पति अपनी पत्नी की भीड़ में पिटाई करने लगा। जब इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। तो उसने दांत से पत्नी की नाक काट ली। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने छुड़वाया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bahraich News: बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के देवलखा चौराहा पर बुधवार को शिव बारात निकली थी। जिसे देखने के लिए देवलखा के रहने वाले संदीप कुमार के बच्चे भी गए थे। भीड़ में बच्चों खो न जाए। इसलिए पत्नी बच्चों को बुलाने गई थी। इससे नाराज पति भीड़ में ही पत्नी की पिटाई कर दांत से उसकी नाक काट ली। खून से लथपथ महिला को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

Crime News: पीएसी जवान का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, छुट्टी लेकर घर के लिए निकला था

महिला की तहरीर पर केस दर्ज

मेडिकल की इमर्जेंसी पर तैनात डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने घायल महिला का इलाज किया। हालत खतरे से बाहर बताई।
महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक महिला ने पति के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दिया है। पुलिस का कहना है कि यदि तहरीर मिलती है। तो कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: भीड़ में बीच चौराहे पर पति ने पत्नी की काट ली नाक, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो