scriptAzamgarh News: भाभी की जगह ननद दे रही थी परीक्षा , बीटीसी की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, एफआईआर दर्ज | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: भाभी की जगह ननद दे रही थी परीक्षा , बीटीसी की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, एफआईआर दर्ज

जनपद में 28 केंद्रों पर चल रही परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पर भाभी की जगह ननद परीक्षा दे रही थी। इस घटना से परीक्षा की शुचिता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है।

आजमगढ़Apr 09, 2025 / 10:05 pm

Abhishek Singh

azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ जनपद में 28 केंद्रों पर चल रही परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां पर भाभी की जगह ननद परीक्षा दे रही थी। इस घटना से परीक्षा की शुचिता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लग गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विरेंद्र सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज जमुड़ी में निरीक्षण करने पहुंचे। कक्ष संख्या चार में उन्होंने एक छात्रा का संदिग्ध आधार मिलने पर जांच की तो पाया कि वह अपनी भाभी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी। उन्होंने प्रधानाचार्य अंगद मौर्य को उक्त छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।
मुबारकपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्रधानाचार्य अंगद मौर्या की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि पकड़े जाने के बाद सह जिला विद्यालय निरीक्षक व विद्यालय प्रबन्धन तंत्र की उपस्थिति में ही महिला सबको चकमा देते हुए मौके से फरार हो गयी।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: भाभी की जगह ननद दे रही थी परीक्षा , बीटीसी की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो